देश की ताजनगरी दिल्ली आतंकी खतरे और बंधक बनाने या ऐसे कोई भी स्थिति में दिल्ली पुलिस अब कमांडो को तरह इस गंभीर स्थिति से निपटेगी। इस कार्य को करने के लिए दिल्ली ने अपना पहला अत्याधुनिक आवासीय कमांडो प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली से करीब 160 किमी दूर राजस्थान के अलवर जिले में तैयार किया है। इस केंद्र में एकसाथ सात हजार से अधिक जवानों को कमांडो का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
अन्य राज्यों की पुलिस भी हासिल कर सकेगी प्रशिक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेंटर के बनने के बाद दिल्ली पुलिस ऐसा बल बन गई है, जिसका प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली के बाहर के राज्यों में भी हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (central paramilitary forces) के जवानों के साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस भी प्रशिक्षण हासिल कर सकेगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा बृहस्पतिवार को इस केंद्र का उद्धाटन करेंगे।
जवानों के पास प्रयाप्त प्रशिक्षण नहीं है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है,
“दिल्ली पुलिस में लगभग 90,000 अधिकारी और जवान हैं। सभी अधिकारियों और जवानों को साल में दो बार फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि जरूरत के समय वे इस कौशल का सही उपयोग कर सकें, लेकिन वास्तविकता यह है कि अधिकांश जवानों के पास यह प्रयाप्त प्रशिक्षण नहीं है। ऐसे में इस केंद्र की स्थापना से यह समस्या भी दूर हो जाएगी।”
क्या होगी खासियत
1) लंबी फायरिंग रेंज सुविधा।
2) 7000 से अधिक प्रशिक्षुओं को एक साथ प्रशिक्षित करने की क्षमता।
3) राष्ट्रीय स्तर की कमांडो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। केंद्र में प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को सुरक्षा इकाइयों के साथ-साथ जिलों में भी तैनात किया जायेगा, इसके लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा।
4) शुरुआत में दो हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें महिला प्रशिक्षु भी शामिल हैं।
5) रोप क्लाइंबिंग, सैंड पिट, टायर वॉल, कैटरपिलर, डाइव इनटू वॉटर, चेन ड्रैग, टार्जन स्विंग, कांटेदार वायर क्रॉसिंग, हाई स्पीड स्विमिंग, जंपिंग एंड क्लाइम्बिंग आदि।
6) Glock 9mm पिस्टल, ब्राउनिंग 9mm पिस्टल, INSAS राइफल, AK-47 राइफल, 7.62 राइफल, हेकलर एंड कोच MP-5 गन और स्नाइपर राइफल के साथ शूटिंग प्रशिक्षण।
7) पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
8) महिला प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के लिए महिला प्रशिक्षकों की तैनाती।
9) दिल्ली पुलिस का पहला आवासीय अत्याधुनिक कमांडो ट्रेनिंग सेंटर।