Delhi News: दिल्ली के बवाना इलाके के एक होटल में पुरुष और महिला की मिली लाश, सुसाइड या फिर हत्या?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक होटल के कमरे में आज यानी की 11 जनवरी 2023 बुधवार को एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई हैं। महिला की गर्दन पर चोट के निशान हैं जबकि पुरुष के मुंह पर सूखे झाग के निशान हैं और उसके शरीर से बदबू आ रही है। पुलिस टीम ने मौके से खून से सना चाकू और सल्फा पाउडर बरामद किया है।

 

होटल में पुरुष और महिला का शव मिला

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक बवाना थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक महिला और एक पुरुष के शव मिले हैं। महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे जबकि पुरुष के मुंह पर सूखे झाग के निशान थे और उसके शरीर से दुर्गंध आ रही थी। मौके पर खून से सना चाकू और सल्फा पाउडर मिला : आउटर नॉर्थ जिला पुलिस

 

पुलिस सबूत जुटा रही है

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सूचना पर क्राइम टीम और एफएसएल ने मौका मुआयना किया। प्रारंभिक जांच से प्रतीत हो रहा है कि युवक ने महिला की हत्या करने के बाद सल्फास खाकर आत्महत्या की है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि लड़की और लड़के की एंट्री के बाद कोई कमरे में नहीं गया। हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुरुषों और महिलाओं की शिनाख्त को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने मौके से आसपास के तमाम साक्ष्य जुटा लिए हैं।

 

दोनों मृतकों की उम्र 21 वर्ष

आपको आगे बताते चले कि होटल के रिसेप्शन से चेक करने पर पता चला कि मृतक लड़की और लड़के दोनों की उम्र 21 साल थी। वो दोनों सुबह करीब 10 बजे होटल आए थे और अपने कमरे में चेक इन करने के बाद बाहर नहीं निकले थे।