Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड ने जारी किया बयान राजधान के इन क्षेत्रों में नहीं आएगा 12-13 जनवरी को पानी, कहीं लिस्ट में आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं जानिए

राजधानी दिल्ली में पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी किया है। दरअसल हैदरपुर जल शोधन संयंत्र (Haiderpur Water Treatment Plant) चरण-1 में नई पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से 13 जनवरी की रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। डीजेबी ने लोगों से अपील की है कि वह पानी का भंडारण करे और सही तरीके से इस्तेमाल करे।

 

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

डीजेबी (DJB) के मुताबिक इस कार्य के कारण से राजा गार्डन, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, रमेश नगर, ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, पॉकेट-बी विकासपुरी, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, विष्णु गार्डन, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, पीतमपुरा, वजीरपुर का हिस्सा, केशवपुरम, जेजे कॉलोनी और गांव वजीरपुर, त्रिनगर, कन्हैया नगर, जोर बाग, हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, जेलर वाला बाग और आसपास के क्षेत्र, हैदरपुर गांव, शालीमार बाग (सभी ब्लॉक), आंबेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, मीरा बाग और आसपास के सभी क्षेत्र, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज -2, संत नगर, आनंद विहार, शक्ति विहार, पॉकेट-1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गांव, नारायणा गांव और विहार, नारायणा औद्योगिक क्षेत्र चरण-1 और 2, इंद्रपुरी कॉलोनी और जेजेसी, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किराड़ी गांव, अमन विहार, हरि एन्क्लेव -1 और 2, रमेश एनक्लेव, किराड़ी, बेगमपुर गांव, सेक्टर-20 से 35 रोहिणी, शाहबाद गांव और डेयरी, प्रह्लादपुर, जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियों के अलावा कई इलाकों में पानी नहीं आएगा।

 

पानी के टैंकर के लिए यहां फोन करें

दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुताबिक पानी के टैंकर के लिए 1916 (टोल फ्री नंबर), 01120873096 (एल ब्लॉक मंगोलपुरी वाटर इमरजेंसी), 011-27700231, (होलंबी वाटर इमरजेंसी), 011-25281197 (पश्चिम विहार वाटर इमरजेंसी), 011-25174140 (शिवाजी एनक्लेव वाटर इमरजेंसी), 9211447447 (फिलिंग पॉइंट आर ब्लॉक राजेंद्र नगर), 9650092477 (सुल्तानपुरी फिलिंग प्वाइंट ई ब्लॉक), 9650911557 (किराड़ी फिलिंग पॉइंट, किराड़ी यूजीआर), 011-27308015 (अशोक विहार वाटर इमरजेंसी) और 011-25223658 (पंजाबी बाग वाटर इमरजेंसी) पर फोन कर सकते हैं।