Delhi University News: डीयू में इस साल से शुरू होंगे 5 वर्षीय दो नए Law कोर्स, बार काउंसिल की मंजूरी का इंतजार

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पांच साल का लॉ कोर्स (LLB Programme) शुरू करने की योजना बना रहा है। इस योजना के तहत यूनिवर्सिटी दो तरह के कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों कोर्स के नाम बीए-एलएलबी (BA LLB) और बीबीए-एलएलबी (BBA LLB) होंगे। दोनों कोर्स शुरू करने के लिए डीयू की एकेडमिक काउंसिल (AC) और एक्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) से भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। फिलहाल दोनों कोर्स के लिए सिलेबस तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि शुरू में दोनों कोर्स में पहले साल में 60-60 सीटें रखी जाएंगी। इन पर ही एडमिशन होंगे।

 

बार काउंसिल की मंजूरी का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पाठ्यक्रमों को बार काउंसिल द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है, सबसे पहले इन्हें डीयू के नॉर्थ कैंपस में शुरू किया जाएगा। हालांकि, अलग भवन के लिए साइट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी चल रही है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद जगह तय की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। पांच साल में दोनों पाठ्यक्रमों में 600 छात्र होंगे।

 

लॉन्ग टर्म योजना के साथ आगे बढ़ रहा डीयू

बताते चले कि इसलिए डीयू इसके लिए पूरी लॉन्ग टर्म योजना के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसमें जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जा रहा है। कुलसचिव ने बताया कि वर्तमान में हमारे अन्य विभागों में मौजूद शिक्षक भी एलएलबी के कुछ विषय पढ़ाने में सक्षम हैं, उन्हें क्लास लेने की जिम्मेदारी दी जाएगी। गौरतलब है कि डीयू में अभी तीन साल का एलएलबी (LLB) कोर्स ही चलाया जा रहा है। जिसमें छात्र ग्रेजुएशन के बाद ही प्रवेश ले सकते हैं। यहां लॉ के तीन केंद्र हैं, जहां हर साल सैकड़ों छात्र दाखिला लेते हैं। पांच वर्षीय कोर्स शुरू होने के बाद यहां छात्र 12वीं के बाद प्रवेश ले सकेंगे।