राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी (McD) ने 2 जनवरी 2023 सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की झुग्गी और दुकान को तोड़ दिया। महिला उस झुग्गी में 300 आवारा कुत्तों की देखभाल करती थी। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, 80 वर्षीय प्रतिमा देवी का आरोप है कि उनका सामान भी छीन लिया गया। कुत्तों को भी बुरी तरह से पीटा गया हैं। प्रतिमा देवी से झुग्गी छिनने के बाद अब उन्हें कड़ाके की सर्दी में भी पेड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुत्ते भूखे हैं और दुकान टूट जाने के कारण वह उन्हें खाना नहीं दे पा रही है।
जब तक जियूंगी कुत्तों का ख्याल रखूंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतिमा देवी एक कुत्ता प्रेमी (Dog Lover) हैं। वह 1984 से दिल्ली के साकेत इलाके में रह रही है। यहां आसपास के सभी आवारा कुत्ते उसके साथ रहते हैं और वह उनकी देखभाल करती है, उनकी एक दुकान थी जहां से वह कुत्तों को खाना खिलाती थी। उनका कहना है कि जब तक जिंदा रहेंगे कुत्तों का ख्याल रखेंगी।
2017 में भी एमसीडी (McD) ने डॉग हाउस तोड़ा था
अपनी बात जारी रखते हुए प्रतिमा देवी ने आगे कहा कि उनकी उम्र के हिसाब से उनके पास अब घूमने या काम खोजने की शारीरिक ताकत नहीं है, परंतु वह यहां रहना चाहती है और जब तक वह रहती है कुत्तों की देखभाल करना चाहती है, उन्होंने कहा कि इससे पहले 2017 में भी एमसीडी (MCD) ने कुत्तों के लिए बनाए गए शेल्टर को तोड़ दिया था।
कुत्तों को लेकर यहां डॉग पॉलिसी बनी है
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में आवारा और पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। नोएडा और गाजियाबाद में बहुमंजिला सोसायटियों की लिफ्टों में कई घटनाएं हुईं। लिफ्ट में कुत्तों के द्वारा लोगों और बच्चों पर हमला करने के वीडियो भी सामने आए हैं।
दिल्ली नगर निगम ने भी जारी की थी एडवाइजरी
इन्हीं घटनाओं को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में पालतू और आवारा कुत्तों के लिए डॉग पॉलिसी बनाई गई। पालतू कुत्ते के रजिस्ट्रेशन के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए। ऐसे मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (McD) ने भी पालतू पशुओं का पंजीकृत करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जा सकती है।