Delhi Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट से थाईलैंड जा रही Indigo फ्लाइट की आपातकाल लैंडिंग, कोई हताहत की सूचना नहीं 

3 जनवरी 2023 मंगलवार को एक बार फिर इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (technical fault) की खबर सामने आई। इंडिगो के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट ने थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद ही इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण इसे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

 

इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1763 ने सुबह 6:41 बजे थाईलैंड के लिए उड़ान भरी,परंतु उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी आ गई। विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही इसे सुबह करीब 7:31 बजे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया कि, विमान में तकनीकी समस्या का पता लगाने के बाद, इंडिगो पायलट को तुरंत और सावधानीपूर्वक लैंडिंग करने के लिए कहा गया, एटीसी ने उतरने की अनुमति दी और फिर आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की गई। जिसके बाद विमान वापस नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।

 

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है

गौरतलब है कि नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सफल लैंडिंग के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतरने और कुछ समय के लिए टर्मिनल भवन में आराम करने के लिए कहा गया, जिसके बाद फुकेत के लिए दूसरी उड़ान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए इंडिगो ने माफी मांगी है।

 

आईजीआई पर है बहुत भिड़

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर लोगों की बहुत भिड़ है। न्यू ईयर के अवसर पर यात्रियों का आवागमन पिछले एक सप्ताह से अधिक हो गया हैं। सूत्रों के मुताबिक आईजीआई के तीनों टर्मिनल को मिलाकर अब यात्रियों की आवाजाही दो लाख की संख्या से पार कर चुकी है। यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा खास बात तो यह है एयरपोर्ट पर आवागमन यात्रियों से ज्यादा प्रस्थान करने वालों की संख्या हैं। पिछले वर्षों के पैटर्न को मद्देनजर रखते हुए एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसियां ​​मान रही हैं कि एक जनवरी के बाद प्रस्थान की तुलना में आगमन अधिक होगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी तमाम एजेंसियां ​​अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं।