देश की ताजनगरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में हुए कार हादसे को लेकर नया सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के द्वारा जारी की गई इस सीसीटीवी फुटेज में मृतका के साथ एक दूसरी लड़की भी दिख रही है, जो स्कूटी चला रही थी। हादसे घटित होने के समय उस वक्त वह मृतक के साथ ही थी। हादसे में वह घायल हो गई और मौके पर वहां से भाग खड़ी गई, परंतु मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। दिल्ली पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि की है।
घटना का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंझावला कांड में सामने आई घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ एक अन्य लड़की की भी उपस्थित दिख रही है, जिसकी सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटने के बाद मौत हो गई थी। जानकारी के लाए बता दें कि युवती के साथ जो घटित हुआ वह हादसा था या सोची समझी साजिश। यह तो पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा, परंतु इतना तो साफ हो गया है आरोपियों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं। हादसे होने के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इनसे साफ है कि आरोपी करीब दो घंटे तक 11 किमी के दायरे में कार चलाते रहे। जिसकी सत्यता की पुष्टि वहां के रहने वाले लोगों ने भी की हैं।
लड़की को घसीटा था गाड़ी में
गौरतलब है कि दिल्ली के अंदर एक बार फिर से दरिंदगी भरा मामला सामने आया है। राजधानी दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) क्षेत्र में 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 बीच रात को एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद गाड़ी में सवार युवकों ने गाड़ी को नहीं रोका और लड़की को 7-8 किलोमीटर तक घसीटते हुए के गए। जिसके बाद लड़की की मौत हो गई। इसी बीच इस घटना के घटित होने पर लकड़ी के सारे कपड़े फट गए तो और लड़की नग्न अवस्था में रोड पर मिली थी। बता दे कि पुलिस ने कर में सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने भी संज्ञान लिया है।