Shivam Run Prayagraj To Delhi: 16 वर्षीय शिवम संगम तट से जल भरकर दौड़ते हुए पहुंचेंगे दिल्ली और पीएम मोदी को जल करेगे भेंट

भारत सरकार द्वारा 2014 में गंगा की संरक्षण और स्वच्छता के लिए एक योजना बनाई गई थी जिसका नाम है नमामि गंगे। आज इस योजना की महत्व और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयागराज का 16 वर्ष का युवा कुछ ऐसा कर रहा है जोकि कबीले तारीफ है। रविवार को प्रयागराज के 16 वर्षीय युवा शिवम कुमार ने संगम तट से जल भरकर नई दिल्ली के इंडिया गेट तक दौड़ते हुए यात्रा करेगे और जल को पीएम मोदी को भेंट करेंगे।

 

पिता करते है पूरा सहयोग

शिवम कुमार मेजा के बारीपुर के रहने वाले है। शिवम 11वीं कक्षा के छात्र है। उनके पिता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ हमेशा खड़ा रहता है। उनके बेटे ने तय किया था कि वह संगम से पानी लेकर नई दिल्ली दौड़ेंगे। हालांकि यह बहुत बड़ी बात है, लेकिन वह बेटे के साथ हैं। बताया कि इससे पहले अगस्त माह में शिवम उरुवा से संगम किनारे स्थित बड़े हनुमान मंदिर तक दौड़ा था और इस दौड़ को चार घंटे में पूरा कर लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए थे।

 

संगम तट का पानी पीएम को करेगे भेंट

आपको जानकर हैरानी होगी की शिवम ऐसा कठिन कार्य केवल नमामि गंगे के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए कर रहे है। और वो संगम तट का पानी पीएम मोदी को भेंट करेंगे। यात्रा पर निकलने से पहले उसने बताया कि वह दौड़ता हुआ नई दिल्ली पहुंचेगा। इस दौरान वह तीन शहरों में रुकेंगे। छह जनवरी को वह कानपुर पहुंचेंगे, जहां एक दिन के विश्राम के बाद आगरा के लिए रवाना होंगे।

 

मैराथन में भाग लेना चाहते है शिवम

12 जनवरी को आगरा और 16 जनवरी को नोएडा में ठहराव होगा। 18 जनवरी को वह नई दिल्ली में इंडिया गेट पहुंचेंगे। शिवम ने बताया कि वह रोजाना 30-35 किलोमीटर दौड़ता है। वह मैराथन की तैयारी भी कर रहे हैं। 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद वह मैराथन का हिस्सा बन सकेंगे। इस पदयात्रा को लेकर उनका कहना है कि वह निर्मल गंगा और स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना चाहते हैं।