Delhi to Katra Special Train: माता वैष्णो देवी के दर्शन की इच्छा रखने वालों भक्ति को रेलवे को तोहफा, चलाई स्पेशल ट्रेन

माता वैष्णो देवी के दर्शन की इच्छा रखने वाले भक्तों को नए साल का तोहफा दिया गया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर (01635/01636) सप्ताह में दो बार चलेगी। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर रुकते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। वहां से ट्रेन रात 11.50 बजे रवाना होगी जो अगली सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में तीन तरह के कोच होंगे- वातानुकूलित, स्लीपर और जनरल। जानिए दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली इस ट्रेन के बारे में सबकुछ।

 

ट्रेन में कोन कोन सी बॉगी हैं?

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनों में रिजर्व्‍ड के साथ जनरल कोच भी होंगे। उत्तर रेलवे के अनुसार, इसमें 1st AC, 2 Tier AC, 3 Tier AC, Sleeper और General कोच लगे होंगे।

 

श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से कहां रुकेगी?

यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशनों के बीच चलेगी, जो सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का किराया सुपरफास्ट स्पेशल के बराबर होगा।