राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आने वाले सर्दियों की छुट्टियों में जो कि 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक पड़ने वाली हैं, उन शिक्षकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI AIRPORT) पर तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चितकि लोग वहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए 26 दिसंबर 2022 सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया है, परंतु यह आदेश देने के 24 घंटे बाद ही आदेश वापस ले लिया गया हैं, क्योंकि टीचर इसका विरोध कर रहे थे।
डीडीएमए ने लिया आदेश वापस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचरों को कॉविड ड्यूटी के लिए तैनात किया गया तो बवाल हो गया। आज यानी कि 28 दिसंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने ‘कोविड प्रोटोकॉल’ लागू करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शिक्षकों की तैनाती दिए जाने का आदेश वापस ले लिया हैं। वहीं नए आदेश में यह कहा गया है कि ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने वाले शिक्षकों और अन्य शिक्षण कर्मचारियों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच ड्यूटी करने से छूट दी जा रही हैं। वहीं जिलाधिकारी (पश्चिम) ने अपने आदेश में यह कहा,
“आगे, जरूरत पड़ने पर पश्चिमी जिले से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवियों को तैनात किया जाएगा।’ शिक्षकों के एक वर्ग की तरफ से डीडीएमए की आलोचना होने के बाद पूर्व के आदेश को वापस ले लिया गया है। इसे डीडीएमए (DDMA) की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने जारी किया था।”
जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश
गौरतलब है कि इससे पहले जिलाधिकारी (पश्चिम) ने आदेश देते हुए यह कहा था,
“दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे। दिल्ली में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। कुछ देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के वास्ते यहां सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना सोमवार से शुरू कर दिया।”