राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आने वाले सर्दियों की छुट्टियों में जो कि 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक पड़ने वाली हैं, उन शिक्षकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI AIRPORT) पर तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चितकि लोग वहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए 26 दिसंबर 2022 सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने दिया आदेश
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इस आदेश में कहा गया है,
“दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे। दिल्ली में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। कुछ देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के वास्ते यहां सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना सोमवार से शुरू कर दिया।”
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया था शीतकालीन अवकाश का नोटिफिकेशन
गौरतलब है कि इसके संदर्भ में शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं आपको बता दे कि 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच 9 वीं से 12 वीं तक की रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी इस सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूलों को दो शिफ्ट में खोले जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 12.50 तक और दूसरी 1.30 से 5.50 तक है। हालांकि यह सिर्फ रेमेडियल यानी एक्स्ट्रा क्लास के लिए है जो 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए है।स्कूलों को यह हिदायत दी गई हैं कि सर्दियों को छुट्टियां पड़ने से पहले ही सभी स्कूल इसको तैयारी कर ले और टाइम टेबल के हिसाब से स्कूल आयोजित किए जाए। वहीं इसके अलावा कोनसा विषय बच्चों को रोजाना पढ़ाना है। इसकी भी तैयारी की जाए। फिलहाल यह दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए आदेश है, फिर भी ज्यादतार प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी इन दिनों।