राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेट्रो जसोला विहार मेट्रो स्टेशन पर एक ड्रोन गिरने से हुडदंग मच गया। जिसके कारण दिल्ली मेट्रो के उस रूट की सेवा को बाधित करना पड़ा। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची, जांच पड़ताल करने के बाद उसको हटाया गया। जिसके बाद सेवा दोबारा से शुरू की गई। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यह घटना करीबन 3 बजे की है। पुलिस के मुताबिक उनको ड्रोन के मिलने की खबर मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत वहां पहुंची फिर उन्होंने जांच पड़ताल करना शुरू किया। जांच में यह पता चला कि यह ड्रोन एक दवा कंपनी का हैं और उस ड्रोन के माध्यम से कुछ दवाओं के सैंपल भेजे जा रहे थे। कुछ देर के लिए मेट्रो को सेवाओं को बाधित करना पड़ा, जिसके बाद मेट्रो सेवा दोबारा से शुरू कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दवाई कंपनी से इस ड्रोन की जानकारी ली जा रही हैं। इसके साथ-साथ ड्रोन उड़ने की आज्ञा किस से ली? इसकी भी समीक्षा की जायेगी। ड्रोन के मेट्रो मार्ग गिरने पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किया इस पर ट्वीट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने ट्वीटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया,
“सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मैजेंटा लाइन पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं हैं। बाद में एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि फिर से सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।”
मेट्रो संचालन के हुए 20 वर्ष पुरे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो के परिचालन के 20 वर्ष पूरे हो गए है। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक ‘रेड लाइन’ के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो आज वर्ष 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का नेटवर्क हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में भी पहुंच चुका हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी वाणिज्यिक (Commercial) सेवाएं शुरू की थी। इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक डीएमआरसी (DMRC) के 8.2 किलोमीटर तक फैले पहले मार्ग का उद्घाटन किया था।