पुलिस का काम चोरों को पकड़ना होता है लेकिन अब पुलिस ही लूट और चोरी कर रही है तो असली चोर क्या करे? दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबलों आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मस्कट और दुबई के दो यात्रियों की चेकिंग के नाम पर 50 लाख रुपये का सोना लूट लिया। मामला सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने की चोरी
पीड़ितो का कहना है कि वे सोना किसी को देने के लिए लाए थे। लेकिन पुलिस को शक है और इसकी जांच भी की जा रही है कि यह सोना तस्करी का हो सकता है। 24 दिसंबर को मस्कट से आए राजस्थान निवासी सलाउद्दीन ने केस दर्ज कराई कि 20 दिसंबर की रात दो पुलिसकर्मी उसे जंगल में ले गए और उससे 600 ग्राम सोना लूट लिया। साथ ही मार पीट भी की। और दुबई से तेलंगाना लौटे शेख बाशी ने भी 400 ग्राम सोने लूटने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिसकर्मियों पर मामल दर्ज
शिकायत के आधार पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज किया गया जिसके अंतर्गत IPC की धारा-384 फिरौती और 427 (दुर्भावनापूर्ण तरीके से 50 रुपये से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
लगे है अन्य आरोप
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जान से मारने की धमकी, अपहरण और डकैती की धाराएं भी लगाई जानी चाहिए थीं। लेकिन पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में धारा लगाने से पहले उन्होंने कानूनी सलाह ली थी। जिसके बाद ये धाराएं लगाई गईं। आपको बता दे, आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मी हवलदार आर सिंह और जी कुमार को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे, IGI एयरपोर्ट के पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मी हवलदार आर सिंह और जी कुमार को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे दोनों आरोपी पुलिसकर्मी आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पेशल ऑपरेशन स्क्वॉड में तैनात थे। लेकिन उन्होंने ऑन ड्यूटी ये लूट की। पीड़ितो का कहना है कि वो गरीब है दुबई से रोजी रोटी के लिए सोना लेकर आए थे जिसे पुलिस ने छीन लिया।