Delhi News: G20 शिखर सम्मेलन से राजधानी की बदलेगी सूरत, MCD ने लिए बड़े फैसले

इसके अलावा, 2023 में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) से पहले, दिल्ली नगर निगम (MCD) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने पांच क्षेत्रों में नए शौचालयों का निर्माण करेगा और पुराने का नवीनीकरण करेगा। एमसीडी (MCD) के अधिकारियों ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) की तैयारियों के तहत एमसीडी ने दिल्ली में कई जगहों पर पार्कों को सुंदर बनाने, पेड़ों को रोशन करने और सार्वजनिक कला लगाने का भी फैसला किया है। एमसीडी ने एक बयान में कहा कि नए सामुदायिक शौचालय परिसरों और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और पुराने शौचालयों के मरम्मत कार्य में तेजी लाई गई है।

 

एमसीडी के 5 जोन में शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने बताया,

“एमसीडी के पांच जोन (करोल बाग, दक्षिण, मध्य, शाहदरा दक्षिण और सिटी एसपी) में शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा, क्योंकि इन क्षेत्रों को वहां बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिहाज से महत्ववपूर्ण स्थानों के रूप में चिह्नित किया गया है। इन सभी पांच जोन उपायुक्तों को नए सीटीसी और पीटी के निर्माण के लिए जगहों तथा पुरानों सीटीसी और पीटी की मरम्मत से संबंधित ब्योरा अनुमानित लागत के साथ देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नए सीटीसी और पीटी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।”

 

सीटीसी और पीटी के निर्माण पर जोर 

अपनी बात जारी रखते हुए अधिकारियों ने बताया,

“इन पांच जोन में अब तक करीब 42 जगहों को चिन्हित किया जा चुका है और अलग-अलग जोन की जरूरत के हिसाब से और जगहों को इस सूची में जोड़ा जाएगा।एमसीडी के सात अन्य जोन में सीटीसी और पीटी के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। मार्च 2023 में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।”

गौरतलब है कि जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।