Delhi Zoo News: कॉरोना प्रोटोकॉल के चलते दिल्ली चिड़ियाघर में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अपनी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश भी जारी करेगा। दिल्ली जू की निर्देशक आकांक्षा महाजन ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की गाइडलाइंस को पूरी तरह से लागू किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसके चलते चिड़ियाघर परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। इस संबंध में चिड़ियाघर प्रबंधन ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। फिलहाल टिकट के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही हैं।

 

थर्मल स्कैनिंग की भी की जायेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी चिड़ियाघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके तहत टिकट लेते समय जू में आने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए भविष्य में थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की जा सकती हैं। निर्देशक आकांक्षा महाजन ने कहा,

“दिल्ली चिड़ियाघर में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इस लिहाज से यह संवेदनशील क्षेत्र है। इस लिहाज से हम कोरोना के फैलाव पर पैनी नजर रख रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर टिकटों की ऑफलाइन व्यवस्था पहले ही बंद कर दी है। यह व्यवस्था जारी रहेगी।”

 

जानवरों पक्षियों के लिए सर्दियों के लिए किए कार्य

गौरतलब है कि लगातर शीतलहर में वृद्धि को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर, बाघ, चीते, तेंदुए, भालू सहित सभी मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों के बाड़े में करीब 80 हीटर लगाए गए हैं। वहीं मांसाहारी जानवरों की शीतलहर के चलते उनकी डाइट में बढ़ोतरी की गई है। इन मांसाहारी जानवरों के लिए पहले से अधिक 2 किलो मांस दिया जा रहा हैं। सभी जानवरों के बाड़े में गर्माहट के लिए जमीन पर पुआल बिछाई गई है। पक्षियों के बाड़े में टाट के पर्दे लगा दिए गए हैं। दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि जानवरों और पक्षियों को सर्दी से बचाने के लिए इंतजाम कर दिए गए है। शेर, चीते, बिल्लियों और भालू के बाड़े में लकड़ी के फट्टे लगाए गए हैं। बाड़ों में लकड़ी का फर्श तैयार कर दिया गया है। इनके बाड़ों को गर्म रखने के लिए खास तरीके के हीटर लगाए गए है। जिसमें ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।