राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो के परिचालन के 20 वर्ष पूरे हो गए है। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक ‘रेड लाइन’ के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो आज वर्ष 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का नेटवर्क हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में भी पहुंच चुका हैं।
2002 में हुई थी शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी वाणिज्यिक (Commercial) सेवाएं शुरू की थी। इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) के 8.2 किलोमीटर तक फैले पहले मार्ग का उद्घाटन किया था। देश की पहली मेट्रो के चलने के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को विशेष ट्रेन चलाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,
“यह डीएमआरसी के लिए रोमांचक उपलब्धि है और छह बोगी वाली विशेष ट्रेन ‘रेड लाइन’ पर आज कश्मीरी गेट स्टेशन से वेलकम स्टेशन तक चलेगी।”
DMRC ने किया ट्वीट
https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1606611550437257216?t=sEtGnq_Td_IGQA6ncMARKQ&s=19
दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा,
“प्रदर्शनी पिछले 20 वर्षों में दिल्ली मेट्रो के ऐतिहासिक क्षणों की झलक पेश करती है और विशेष अवसरों जैसे कि प्रमुख गलियारों का उद्घाटन, नई तकनीकों की शुरुआत, अनूठी सुविधाएं, दिलचस्प तथ्य और महत्वपूर्ण हस्तियों के दौरे शामिल हैं।”
DMRC का नेटवर्क 286 स्टेशन पर लगभग 392 किलोमीटर तक फैला हुआ
गौरतलब है कि वेलकम स्टेशन पर मेट्रो संचालन के 20 वर्ष पुरे होने के बाद विशेष तरीके की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले कहा था कि 2002 में ‘रेड लाइन’ के उद्घाटन के एक दिन बाद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अधिकारियों को यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए पेपर टिकट जारी करने पड़े थे। डीएमआरसी का नेटवर्क 286 स्टेशन पर लगभग 392 किलोमीटर तक फैला हुआ है।