Bharat Jodo Yatra: लाल किले से राहुल गांधी बोले – “मोदी सरकार देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है, परंतु कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी”

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे है, वह दिल्ली आ पहुंची हैं। बीजेपी(BJP) और आरएसएस (RSS) और मोदी सरकार पर राहुक गांधी ने 24 दिसंबर 2022 शनिवार को जमकर निशाना साधा।लाल किले के पास जनता को संबोधन करते हुए राहुल गांधी ने कहा की बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक नफरत को हथियार के रूप में उपयोग करती हैं। टीवी चैनलों के माध्यम से दिन भर। हिंदू-मुस्लिम को भड़काया जा रहा है और डर का माहौल बनाया जा रहा हैं। देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही हैं, परंतु कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व अभिनेता कमल हासन भी शामिल हुए थे।

 

यह मोदी की नहीं, अंबानी और अदाणी की सरकार है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे वह बोले,

“देश में नफरत फैलाने के बाद ये सब कुछ बेच देंगे। बंदरगाह, एयरपोर्ट, सड़क और अन्य सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार अपने करीबी उद्योगपतियों को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि सही मायने में यह मोदी की नहीं, अंबानी और अदाणी की सरकार है। बड़े उद्योगपतियों को केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये दे रही है, लेकिन आम लोगों को कुछ नहीं दिया जा रहा। यह कोई नीति नहीं है, बल्कि छोटे व्यवसाइयों, व्यापारियों और किसानों को खत्म करने का हथियार है। उन्होंने कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों की समस्याएं हल होनी चाहिए।”

 

मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए

वहीं आगे अपना संबोधन जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की मौजूदगी में लाल किले के बाहर राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उनकी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लेकिन उन्होंने भारत यात्रा के दौरान एक महीने के भीतर देश को सच्चाई दिखा दी है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा मकसद महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक नफरत और हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाना भी है।”