Delhi New Year Destination: नए साल पर बना रहे है बच्चों के घूमने का प्लान, तो जाइए दिल्ली की इन बेस्ट जगहों पर

नया साल (New Year) का दिन बच्चों के लिए एक बड़े त्योहार की तरह होता है। वहीं माता-पिता भी नए साल पर बच्चों को स्पेशल फील कराने का अवसर खोजते रहते है और मिलने पर कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते। ऐसे में कुछ माता-पिता बच्चों के लिए एक शानदार हाउस पार्टी का आयोजन करते हैं। नए साल पर ज्यादातर लोग अपने बच्चों को कहीं बाहर घुमाने ले जाने का प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी न्यू ईयर (New Year) पर घूमने का इंतजार कर रहे हैं तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कुछ जगहों पर जाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यूं तो राजधानी दिल्ली में घूमने की कई सारी बेहतरीन और खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन दिल्ली की कुछ जगहों पर बच्चों के साथ न्यू ईयर को मनाना आपके लिए बेहद यादगार अनुभव साबित हो सकता है। आप बच्चों के साथ इन जगहों पर जाकर न्यू ईयर ईव का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं नए साल पर बच्चों के साथ घूमने के लिए दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में।

 

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का भ्रमण

न्यू ईयर पर आप अपने बच्चों को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, जो चाणक्य पुरी, दिल्ली में है, उनकी सैर पर ले जा सकते हैं। इस म्यूजियम में बच्चों के साथ टॉय ट्रेन में सफर करते हुए आप ट्रेन से जुड़ी कई जानकारियां बच्चों के साथ शेयर कर सकते हैं। हालांकि, रेल संग्रहालय सोमवार को बंद रहता है। वहीं सप्ताह के बाकी दिनों में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संग्रहालय में जा सकते हैं।

 

एडवेंचर आइलैंड टूर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एडवेंचर आइलैंड देश-विदेश में भी काफी ज्यादा मशहूर है। यह जगह बच्चों के लिए बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन मानी जाती है, परंतु एडवेंचर आइलैंड का प्रवेश शुल्क आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है। यहां प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपये है।

 

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर

दिल्ली के मशहूर वॉटर पार्क में वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का नाम शामिल है। दिल्ली के पास नोएडा में स्थित इस पार्क में बच्चे कई साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों का आनंद ले सकते हैं।