कोरोना एक बार फिर डराने लगा हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ने चीन में जो हाहाकार मचाया है, उससे डरकर भारत ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। विश्वभर में कोरोना के मामलो में वृद्धि देखी का रही हैं। जिसके चलते दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने एडवाइजरी जारी करी हैं। जिसमें कहा गया है कि एआईआईएमएस (AIIMS) के स्टाफ को अस्पताल परिसर के अंदर कोरोना नियमों का पालन करना होगा। जिसके कारण अस्पताल में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ होने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कैंटिन के अंदर भीड़भाड़ न फैलने की हिदायत दी गई हैं।
एम्स प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक एम्स (AIIMS) प्रशासन की ओर एडवाइजरी जारी की गई हैं। जिसमें कहा गया,
“कोरोना को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर जोर दें। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें। हाथों को साबुन से बार-बार धुलें और सैनिटाइज करें।अधिकारियों के रूम में सिटिंग अरेंजमेंट कोविड नियमों के मुताबिक किया जाए। इसके अलावा हाई रिस्क वाले कर्मचारियों, जिनमें बुजुर्ग, प्रेग्नेंट और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को अधिक ध्यान रखने के लिए कहा गया है।”
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार और स्वास्थ मंत्रालय अलर्ट
वहीं इसी के बीच देश में कोरोना से निपटने और उसके निवारण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 22 दिसंबर 2022 गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक एक बैठक की। वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2022 बुधवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी। वहीं इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय मीटिंग की। इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का कोई मामला अभी तक नहीं आया है। इसके लिए हमने पूरी तैयारी करी हुई है। पिछली बार ऑक्सीजन सिलेंडर में काफी कमी देखने को मिली थी परंतु इस बार यह नहीं होगा।