Delhi News: डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर सड़क मार्ग के जाने पर लोगों की हो रही है हालत खराब, टोल एजेंटो ने मचाया कोहराम

अगर किसी को भी नोएडा से केंद्रीय दिल्ली या फिर साउथ दिल्ली जाना होता है, तो प्लैनिंग के समय पर ही लोगों की हालत खराब होने लग जाती हैं। दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) और चिल्ला बॉर्डर, इन दोनों ही मार्गों पर ट्रैफिक जाम लगता रहता है। हालत इस कदर खराब है आप देर रात के अलावा किसी भी समय यात्रा करे आपके काम में फसने के पूरे पूरे चांस हैं। दरअसल, अभी इन्हीं दोनों स्थानों पर दिल्ली नगर निगम (MCD) का टोल टैक्स वसूला (MCD Toll Collection) जाता है। टोल एजेंटों ने दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) पर लाल रंग के प्लास्टिक बैरियर डालकर कमर्शियल वाहनों और टैक्सी के लिए अलग लेन बना दी है। ये सभी बैरियर पुराने टोल प्लाजा से कुछ मीटर की दूर पर लगे हुए हैं। जिस वजह से अन्य गाड़ियों के लिए के लेन बंद हो गया हैं। वहीं दूसरी तरफ़ चिल्ला बॉर्डर पर सड़क के बीचों बीच एक ही छाता डालकर कई सारे और उससे भी ज्यादा टोल एजेंट खड़े रहते हैं।

 

टोल एजेंटो का क्या कहना है?

 

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) और चिल्ला बॉर्डर दोनो जगहों के टोल एजेंटों का कहना है,

“उन्हें टोल कलेक्शन के लिए कहीं जगह नहीं दी गई, इसलिए तात्कालिक तौर पर ऐसा हो रहा है। डीएनडी पर टोल पहले पुराने टोल टैक्स प्लाजा पर कलेक्ट किया जा रहा था, परंतु कई कमर्शियल वाहन बायीं लेन में नहीं जाकर टैक्स देने से बच जाते थे। उनका कहना है कि नोएडा अथॉरिटी ने उनसे दिल्ली की तरफ जाने को कहा क्योंकि टैक्स दिल्ली के लिए कलेक्ट किया जा रहा है। “

 

नोएडा अथॉरिटी ने दिल्ली पर थोपा

वहीं नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीनियर मैनेजर डीएल वर्मा ने भी यह बात मानते हुए कहा,

 “जब दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) पर टोल टैक्स खत्म कर दिया गया तो उनका उत्तर प्रदेश की तरफ खड़ा होकर टोल वसूलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।”

वहीं चिल्ला बॉर्डर टोल बूथ के इनचार्ज हिमांशु ने बताया,

“अगर हम ऐसे लोगों को नहीं पकड़ेंगे तो दूसरे भी टैक्स नहीं देंगे। हम पहले सबसे बाईं वाली लेन पर ही तैनात रहते थे, तब टैक्स से बचने के चक्कर में कुछ गाड़ी वाले बिल्कुल दाईं वाली लेन से निकल जाते थे।”