Delhi News: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंची दिल्ली, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

कांग्रेस की ऐतिहासिक यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे है। वह आज सुबह बदरपुर बॉर्डर से करीब 6.30 बजे दिल्ली के अंदर एंट्री कर गई। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचेगी। राहुल गांधी के साथ बड़ी मात्रा में लोग पदयात्रा कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के चलते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी किए है।

 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बदरपुर बॉर्डर से लाल किला तक पहुंचेगी, इसी के चलते इस सड़क मार्ग पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही हैं। यातयात पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगर मुमकिन हो तो प्रभाव वाले मार्गों पर जाने से बचे। यात्रा करने में कोई परेशानी न हो इसलिए सरकारी और सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करे।

 

ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्वीट

ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एडवाइजरी जारी करते हुए ट्वीट लिखा,

“ट्रैफिक एडवाइजरी राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात लगभग प्रभावित रहेगा। न्यू मोती नगर फ्लाईओवर से ईएसआई अस्पताल तक एलिवेटेड रोड के निर्माण को 11 माह हो गए हैं। कृपया इन स्ट्रेच से बचें।”

 

राजधानी की प्रभावित सड़के और स्थान

बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक। शांति वन चौक, नुक्कड फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिद, मीठापुर चौक, लालकुआं रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/भैंरो रोड टी-प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइट, R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथी खाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर।