Delhi News: 31 दिसंबर की रात को शराब पीने वाले लोगों के लिए विशेष प्रबन्ध, महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया यह कदम

न्यू ईयर आने में कुछ दिन शेष है। इसके जश्न में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस बार किसी भी पब, बार या रेस्टोरेंट में कम से कम एक महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पब, बार या रेस्टोरेंट के बाहर भी पुलिस की टीमें गश्त करेंगी। दरअसल, इस बार लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि 31 दिसंबर को शनिवार और 1 जनवरी को रविवार है। इस दीवानगी को देखते हुए पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इन सब के अलग जो लोग पब और बार से शराब पीकर गाड़ी चलाने की कोशिश करेंगे, उन्हें भी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं होगी। इसके बजाय उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा या कैब बुक कर उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।

 

कानून का उल्लंघन ना हो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी (DCP) घनश्याम बंसल ने बताया,

“क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस खास इंतजाम कर रही है। सभी पब-बार और रेस्टोरेंट मालिकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि नए साल की मस्ती में नियमों का उल्लंघन न करें। सभी पबों के अंदर कम से कम एक महिला पुलिस कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा, ताकि कोई भी किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की हिम्मत न कर सके, चाहे वह नशे में हो या न हो। वाहन न चलायें। चालान करने से पहले उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें या ऐसे लोगों को सौंपने का प्रयास किया जाएगा। कैब को बुक किया जा सकता है और उनके घरों को भेजा जा सकता है।”

 

शराब विक्रेताओं ने स्टॉक भरना शुरू किया

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 साल के अंत के आखिरी शनिवार या सुपर सैटरडे होने के मद्देनजर रखते हुए शराब विक्रेताओं ने भी शराब का भरपूर मात्रा में स्टॉक भरना शुरू कर दिया हैं, ताकि उनकी दुकान से कोई भी ग्राहक निराश हो कर अपने घर वापस न जाए। शराब बेचने वाली चारों कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार 31 दिसंबर को उनकी जैकपॉट यानी की शानदार बिक्री होगी। नए साल की पूर्व संध्या पर लोग जाम लगाने निकलेंगे, क्योंकि अगले दिन यानी 1 जनवरी को रविवार है। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को भी किसी बहाने से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी।