कई दिनों तक तड़पाने के बाद आखिरकार सर्दी ने करवट मोड़ ही ली हैं। उत्तर भारत (North India) के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा अपने रंग में आ गया हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब में आज 20 दिसंबर 2022 मंगलवार की सुबह आज घने कोहरे को चादर में छुपी हुई थी। वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया हैं। वहीं भारत के लगातार राज्यों और हिस्सों में तापमान में तेजी से कमी देखी जा रही हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की बात की जाए तो में यहां पर घने कोहरे के कारण कई क्षेत्रों पर विजिबिलिटी (Visiblity) 100 मीटर से कम रही।
कोहरे ने की विजिबिलिटी कम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी दिल्ली के पालम क्षेत्र में सुबह करीबन 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर तक रही। तो वहीं सफदरजंग इलाके में 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही। वहीं इनके अलावा बात की जाए तो पंजाब के बठिंडा में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी एक दम शून्य रही। वहीं अमृतसर, पटियाला, लखनऊ के कई इलाकों में भी विजिबिलिटी 25 मीटर तक देखने को मिली।
राजधानी में आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज यानी कि 20 दिसंबर 2022 मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है और वहीं राजधानी में आगामी 3 दिनों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में और गिरावट आएगी। वहीं राजधानी की हवा की बात की जाए तो आज दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में है। कल यानी 19 दिसंबर 2022 शाम 6 बजे के करीब आनंद विहार इलाक में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 444 दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है।
शीतलहर है इन राज्यों में
गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। ऐसे में ठंड, प्रदूषण और कोहरे के सितम के कारण परेशानी बढ़ सकती है।