Delhi News: भगवान ने AAP को देश सुधारने के लिए बनाया है, हमारा विजन राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि हमारा विजन देश है – अरविंद केजरीवाल 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की 11वीं नेशनल काउंसिलिंग मीटिंग 18 दिसंबर 2022 रविवार को हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब देश के विजन की बात की है, उन्होंने कहा कि भगवान ने देश को बेहतर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) बनाई है। हमारी दृष्टि राष्ट्रीय पार्टी बनने नहीं अपितु देश है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनेगी। 18 दिसंबर 2022 रविवार को आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसिलिंग मीटिंग हुई। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जो 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बनी है।

 

मीटिंग के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह 4 बड़ी बात कही

1) चीन हमें दुश्मन मानता है और केंद्र सरकार उसके साथ दबाके व्यापार कर रही हैं।

सीएम केजरीवाल ने चीन मुद्दे पर सरकार को घेरा। बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि कई सालों से चीन लगातार हमें आंखें दिखाता आ रहा है और हमारी सरकार उन्हें इनाम दे रही है। 2020-21 में भारत ने चीन से 5.25 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा। चीन ने ज्यादा आंखें दिखाईं तो बीजेपी (BJP) सरकार ने अगले साल 7.5 लाख करोड़ रुपए का माल खरीदा। सीएम केजरीवाल ने लोगों और कार्यकर्ता से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है।

2) ईमानदारी से काम करने वालों के पीछे ईडी लगाई जाती है

सीएम अरविंद केजरीवाल ने करीब 40 मिनट का भाषण दिया था। जिस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों की हालत इतनी खराब कर दी है कि बड़े-बड़े उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं। पिछले 5 से 7 साल में 12.5 लाख लोग भारत छोड़कर जा चुके हैं। यह सरकार किसी को आराम से कार्य नहीं करने देती। अगर कोई ईमानदारी से कार्य करता है, तो ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) उसके पीछे छोड़ देती है। बीजेपी अपनी पार्टी में चोरों को भर्ती करती है और ईमानदारी से काम करने वालों को देश छोड़ने पर मजबूर करती है।

3) मेरे पास देश के लिए विजन है, पार्टी के लिए नहीं

आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास आम आदमी और पार्टी के लिए कोई विजन नहीं है, लेकिन देश के बहुत सारे विजन हैं। भारत 130 करोड़ लोगों का परिवार है। देश में धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। अगर सभी धर्म मिलकर काम नहीं करेंगे तो देश की तरक्की नहीं होगी, जो पार्टी देश को टुकड़ों में बांटना चाहती है, देश को पीछे ले जाना चाहती है।

4) AAP के 3 स्तंभ: कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी, तीसरा इंसानियत

आप प्रमुख ने हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला स्तंभ कट्टर देशभक्ति है। इस देश में परिवार पहले और परिवार बाद में आता है। हमारा दूसरा स्तंभ है सच्ची ईमानदारी और तीसरा है मानवता, उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक पार्टी की विचारधारा गुंडागर्दी, गाली देना, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना है। दूसरी पार्टी की विचारधारा भ्रष्टाचार करने की है। यही वजह है कि लोग हमारी विचारधारा को पसंद कर रहे हैं।