राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव पूर्ण हो चुके है। एमसीडी में पूर्ण बहुमत लाकर जितने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी तलाश तेज कर रही है, क्योंकि नियमों के अनुसार नई एमसीडी (MCD) में पहली मेयर कोई महिला ही बन सकती है, इसलिए ‘आप’ पार्टी के अंदर महिला पार्षद से किसी ऐसे ही चहरे की तलाश में है जो पार्टी की नीतियों के अनुसार पूरे सदन को लीड करने में सक्षम हो। नगर निगम चुनाव (MCD) में जीतकर आए 134 पार्षदों में से 75 विजई उम्मीदवार महिला पार्षद हैं। इनके अलावा कांग्रेस की दो नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है। इन्हीं के बीच से पहली मेयर को चुनना है।
लीडरशिप क्वालिटी वाले निगम पार्षद की तलाश
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पार्टी के अंदर ऐसे चेहरे प्राथमिकता को दी जाएगी, जिसमें लीडरशिप क्वॉलिटी हो, जो जमीनी समस्याओं को समझता हो और जो अधिकारियों से काम लेने और सदन को सुचारू तरीके से चलाने में भी सक्षम हो। जिनके पास एमसीडी के कार्य का अनुभव हो या जिसके पास राजनीति का तगड़ा अनुभव हो। ऐसे पार्षदों को इस विषय के अंतर्गत बहुत फायदा मिल सकता है। बता दे कि कई नए युवा नेता भी जीतकर आए है, जो बहुत शिक्षित है, परंतु पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस विषय में भावनाओं में बहकर नहीं अपितु प्रैक्टिकल तरीके से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम निर्णय लेगी और अनुभव, परिपक्वता और विश्वसनीयता को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।
AAP की तीन महिला पार्षद दौड़ में आगे
जानकारी के मुताबिक महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित है। तीन महिला पार्षदों में इस पद की दौड़ में प्रोमिला गुप्ता, निर्मला देवी, सारिका चौधरी शामिल हैं। मगर, अनुभव के आधार पर अब दिलशाद कालोनी से चुनाव जीतीं प्रीति का नाम भी गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रीति इससे पहले तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं। अब चौथी बार चुनाव जीती हैं। यह एक अनुभवी महिला नेता भी मानी जा रही हैं।
AAP का अगला कदम मेयर चुनाव
एमसीडी (MCD) चुनाव संपन्न होने के बाद, दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के इस विषय में नोटिफिकेशन जारी करने के बाद मेयर चुनाव को लेकर राजनीति ने तेजी पकड़ ली हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) का अगला कदम मेयर चुनाव ही है। परंतु इसके लिए जो प्रक्रिया में उसमें थोड़ा समय लगेगा। संभव है कि चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते में हो पाए। सूत्रों के मुताबिक मेयर चुनाव को लेकर 9 दिसंबर 2022 शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ सीनियर लीडर्स ने उपराज्यपाल से मुलाकात भी की हैं। जिसको लेकर पूरी विस्तार से चर्चा की गई हैं।