Delhi News: 2023 की गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा मंडी का हर्ष, हिमाचल के 4 NSS कैडेट्स भी देंगे पीएम को सलामी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के संजौली कॉलेज में नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) इकाई के अध्यक्ष हर्ष ठाकुर इस बार 26 जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। गणतंत्र दिवसपरेड के लिए उनका चयन (Selection) हुआ है। 19 वर्षीय हर्ष जिला मंडी के रहने वाले हैं और संजौली कॉलेज में बीए (BA) फाइनल ईयर के छात्र हैं। गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल प्रदेश के 4 नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) वॉलंटियर भी भाग लेंगे, जो बिलासपुर, शिमला और मंडी के रहने वाले हैं।

 

इससे पूर्व संसद भवन में दिया था भाषण

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक हर्ष ठाकुर ने इसी वर्ष यानी की 2022 में भारत की संसद भवन में भाषण प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया था और अब वह गणतंत्र दिवस के शिविर के लिए दिल्ली जाएंगे। हर्ष ठाकुर दिल्ली में 1 से 30 जनवरी 2023 तक कैंप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

माता-पिता हैं मेरी कामयाबी का कारण : हर्ष ठाकुर

इतनी बड़ी कामयाबी के लिए हर्ष ठाकुर ने अपने माता-पिता, गुरु और सीनियर कैडेट सुधांशु सिंह ठाकुर का आभार जताया हैं, उन्होंने कहा,

“सेलेक्शन से पहले कई इवेंट्स कराए गए। परेड के अलावा कल्चरल एक्टिविटी और इंटरव्यू भी हुआ। इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला, जो पूरे जीवन में काम आएगा।”

 

अन्य स्टूडेंट्स के लिए हर्ष प्रेरणा का स्त्रोत

गौरतलब है कि संजौली कॉलेज (Sanjoli College) प्रिंसिपल डॉ चंद्रभान मेहता ने हर्ष को बधाई देते हुए कहा,

“भविष्य में और ऊंचाइयों को हासिल करो। हर्ष काफी टैलेंटेड स्टूडेंट है। पढ़ाई के साथ-साथ हर एक एक्टिविटी में भाग लेता है। हर्ष ठाकुर कॉलेज में पढ़ रहे तमाम स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बन गया है।”