यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग & इंजीनियरिंग सेंटर(UTTIPEC) ने हाल ही में दिल्ली नगर निगम को नई योजना के लिए मंजूरी दे दी है। जिसमे वह न्यू मोती बाग को दिल्ली सचिवालय से कनेक्ट करता हुआ करीब 10 किलोमीटर लंबा साइकिल कॉरिडोर बनाएंगे।
इसके साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में UTTIPEC ने साइकिल कॉरिडोर के साथ दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्टक्र्चर से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, साइकिल कॉरिडोर के रूट मे निर्माण भवन, शांति पथ, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, संसद मार्ग भी शामिल होगा। क्योंकि इन जगहों पर कॉरिडोर बनाने के लिए कम बदलावों की जरूरत होगी। इसी के साथ दिल्ली नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा है कि इस कॉरिडोर को एक मॉडल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि ऐसे और भी कॉरिडोर के निर्माण के लिए रास्ते खुले।
वहीं द्वारका की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए द्वारका जोन में कॉन्प्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान को तुरंत लागू की जाने वाली योजनाओं के साथ शॉर्ट-टर्म प्लान भी शामिल हैं।इन शॉर्ट टर्म प्लान में बेहतर इंटरसेक्शन, पैदल पथों का निर्माण, बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, विश्वसनीय लास्ट-माइल कनेक्ट्विटी और पार्किंग की समस्याओं का समाधान शामिल है।
लॉन्ग टर्म प्लान में द्वारका मोड़ से पालम मेट्रो स्टेशन के बीच इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर की डेवलपमेंट शामिल है।
इसी के साथ एम्स कैंपस को भी ‘वर्ल्ड क्लास’ मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा। और इसे दिल्ली मेट्रो के मल्टिमॉडल इंटीग्रेशन (MMI) प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।