आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करते हुए 15 साल बाद एमसीडी की बागडोर संभाली। आप ने एमसीडी (MCD) के कुल 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की, भाजपा (BJP) ने 104 वार्ड जीते जबकि कांग्रेस केवल 9 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। दिल्ली नागर निगम चुनावों में AAP ने सफाई का मुद्दा उठाया था। एमसीडी (McD) चुनावों में जितने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल सफाई के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता दे रहे है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए। इस मुद्दे पर कहा है कि सबको मिलजुलकर काम करना होगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,
“हम सबको मिलके दिल्ली को साफ़ करना है। मेरी सभी पार्षदों से अपील है – अपने अपने वार्ड में एक एक गली कॉलोनी में जाकर अपने सामने खड़े होकर सफ़ाई करवायें।”
AAP पार्षद प्रोमिला गुप्ता ने भी किया ट्वीट
https://twitter.com/promilagupta24/status/1604016124584427520?t=5VNHf384kpfkugq6VJUZSQ&s=19
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रोमिला गुप्ता जो वार्ड नंबर -11 तिमारपुर से पार्षद है,
“उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसा कूड़ा हर नुक्कड़ गली में पड़ा रहता है जिससे हमारी दिल्ली कितनी गंदी दिखती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, दिल्ली को हम सबसे स्वच्छ बना कर दिखाएंगे!”
चुनाव में उठाया था सफाई का मुद्दा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने MCD चुनावों में सफाई को मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए और उस पर जोर देते हुए दिल्ली नगर निगम से बीजेपी (BJP) के 15 साल के शासन को उखाड़ फेंका हैं। चुनाव के बीच बीजेपी ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के मामले और दिल्ली शराब नीति के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा था। चुनाव समाप्त होने के बाद भी अब आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के अंदर से सफाई का मुद्दा भूलने देना नहीं चाहती हैं।