अगर शादी के बाद आप नव विवाहित जोड़ा हो और आप हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) प्लान कर रहे है, तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा के बीच, केरल के हाउसबोट और हिमाचल के ट्री हाउस और बर्फीले क्षेत्रों को भी भूल जाएंगे। चौंकिए मत, यह जगह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में स्थित है। यहां आप केरल के हाउसबोट से गोवा के बीच और वन्य जीवन का लुत्फ उठा सकते हैं। यूपी में यही एक ऐसी जगह है, जहां बड़ी संख्या में नए जोड़े पहुंचते हैं। इसका नाम चुका बीच है।
नदी की सरसराहट और पक्षियों की चहचहाट
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में जोड़े पहुंचते हैं। इतना ही नहीं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मिलती है। नदी की सरसराहट और पक्षियों की चहचहाट आपको पूर्ण आनंद की अनुभूति कराती है। नदी के किनारे की रेत आपको गोवा की याद नहीं आने देगी। नदी के बीच में एक टीला मौजूद हैं।
इस तारीख को शुरू हो जाती है बुकिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ के अनुसार सफारी 15 नवंबर से 31 मार्च तक जनता के लिए खोली जाती है। इसके बाद इसे 1 अप्रैल से 15 जून तक खोला जाता है। जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ ही चूका ईको टूरिज्म के लिए बुकिंग भी दिखाई देती हैं। यहां जाकर आप ट्री हट, बैम्बू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि इससे ईको टूरिज्म (Eco Tourism) को बढ़ावा मिलेगा।
इस तरह आप चुका बीच तक पहुंच सकते हैं
यहां पहुंचने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन जाना होगा। यहां से आप सड़क मार्ग से 65 किमी का सफर तय करके चूका बीच पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ सहित कई जिलों से राज्य परिवहन निगम की बसें भी पीलीभीत के लिए नियमित रूप से चलती हैं।