राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 दिसंबर 2022 गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 157 दर्ज किया गया था, जो कि पिछले कई दिनों के मुकाबले बेहतर है। ऐसी वायु को अच्छी नहीं कहा जा सकता था, परंतु कुछ समय पहले राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पर था। हवा में इसी सफाई के कारण आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्लीवासियों को नीला और साफ सुथरा आसमान देखने को मिला हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शाम के आंकड़ों में ज्यादातर जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 की चपेट में रहा। इस स्थिति में आंकड़ा 200 से कम होना राहत की खबर हैं साफ शब्दों में 15 दिसंबर 2022 गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में आने पर दिल्ली में GRAP 2 के तहत पाबंदियों को हटा लिया गया है, परंतु GRAP 3 के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी।
दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण करने में मेहनत की : सीएम अरविंद केजरीवाल
प्राप्त जानकारियों में मुताबिक इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए यह लिखा,
“दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत मेहनत की है। जिसके धीरे-धीरे नतीजे आ रहे हैं और अभी प्रदूषण को और भी कम करना है।”
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज 16 दिसंबर शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 194 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता हैं। कल (बुधवार) इसी समय ये 197 दर्ज किया गया था।
ग्रेप 3 के तहत जारी रहेगी ये पाबंदियां
गौरतलब है कि GRAP 3 की जारी पाबंदियों के मुताबिक हर दिन सड़कों की सफाई होगी और हर दूसरे दिन इन पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं इसके अलावा होटलों और रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी, अस्पताल, रेल सर्विस और मेट्रो इन जगहों को छोड़कर कहीं भी डीजल जनरेटर का उपयोग कहीं और नहीं करने दिया जाएगा। लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इस बात पर भी जोर देते हुए पार्किंग फीस को बढ़ा दिया जाएगा।