भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 का विश्व खिताब जितवाने वाले 20 वर्षीय खिलाड़ी यश ढुल दिल्ली के नए रणजी कप्तान होंगे। यश ढुल 100 टेस्ट खेल चुके और वह भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी ईशांत शर्मा और आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी नीतिश राणा भी टीम में शामिल होंगे। बीते गत वर्ष रणजी में डेब्यू (Debut) करने वाले यश ढुल दिल्ली के कप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। यश ने आठ मैचों में 74.54 की औसत से 820 रन बनाए, जिसमें चार शतकीय पारी शामिल हैं।
दिल्ली रणजी टीम
दिल्ली की रणजी टीम इस प्रकार है : यश ढुल (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), ध्रुव शोरी, अनुज रावत (विकेटकीपर), वैभव रावल, ललित यादव, नीतिश राणा, आयुष बदोनी, ऋतिक शोकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जॉन्टी सिद्धू, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), प्रांशू वियजरन।
शानदार फॉर्म में है यश ढुल
आपको बता दे कि अंडर-19 विश्व कप के बाद से ही यश ढुल शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। यश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। यश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आठ मैचों में 72.60 की औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।
अंडर-19 विश्व कप 2022 जीता चुके है भारत को
गौरतलब है कि यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले दिल्ली यह कारनामा दो खिलाड़ी विराट कोहली और उन्मुक्त चंद भी अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं। इसी क्रम में यश ढुल को इन दोनों खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलते हुए भारत के लिए ट्रॉफी जीतना बहुत खास है।