दिल्ली की रेल से रोजाना सफ़र करनें वालो के लिए ये खबर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब सरकार दिल्ली के तीन बड़े स्टेशनों पर 24 घंटे लिफ्ट और एस्केलेटर चलाने की तैयारी में है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल लिफ्ट और एस्केलेटर दिन के समय तो यह चलती हैं, लेकिन रात में स्टाफ व इमरजेंसी स्टाफ न होने की वजह से इन्हें बंद कर दिया जाता है। जिससे रात मे ट्रेन पकड़ने वाले पैसेंजर को काफी परेशानी होती हैं। उन्हें सीढ़ियां चढ़कर प्लैटफॉर्म तक पहुंचना पड़ता है।
इससे बुजुर्ग और महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस व्यवस्था को और भी जायदा ठीक करने के लिए इमजरेंसी स्टाफ की व्यवस्था की पहल की है। जिसके लिए फिलहाल टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इमरजेंसी स्टाफ न होने की वजह से रात के समय में इन्हें बंद करना पड़ रहा है। जिसे लेकर यात्री बार बार शिकायतें कर रहे हैं।यही वजह है कि अब यह सर्विस 24 घंटे उपलब्ध करवाने की तैयारियां हैं।
इस काम के लिए 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन और एस्केलेटर व लिफ्ट की निगरानी जरूरी है। इसी वजह के कारण नई दिल्ली में सभी शिफ्ट में दो स्टाफ और निजामुद्दीन व दिल्ली जंक्शन में एक शिफ्ट में एक स्टाफ रखने की तैयारी है।
इसी के चलते नई दिल्ली में छह और निजामुद्दीन व दिल्ली जंक्शन पर 12 स्टाफ प्रतिदिन की जरूरत है। इमरजेंसी स्टाफ के न होने की वजह से लिफ्ट व ऐस्केलेटर को बंद रखना मजबूरी होता है।
यदि ऐसी सूरत में लिफ्ट व एस्केलेटर में लोग फंस गए या कोई अन्य तकनीकी समस्या आई तो काफी नुकसान हो सकता है। इसी से बचने के लिए यह भर्ती करी जा रही है।