Delhi News: दिल्ली में पार्षदों की खरीद पर गरमाई राजनीति, पार्टी लगा रही है एक दूसरे पर आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अभी फिलहाल में एमसीडी चुनाव संपन्न हुए है, जहां आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही है। वही नए निर्वाचित पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोपों-प्रत्याDelhi News: दिल्ली में पार्षदों की खरीद पर गरमाई राजनीति, पार्टी लगा रही है एक दूसरे पर आरोपरोपों के बीच दिन भर दिल्ली की राजनीति गर्माती रही। बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने खुद को ईमानदार बताते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाया। जहां बीजेपी (BJP)ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) उनके पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है।

 

पार्षद खरीदने पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक देर शाम भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में भी शिकायत दर्ज कराई गई, जहां आप ने कहा कि बीजेपी का राज्य नेतृत्व आप पार्षदों को मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के नाम पर मोटी रकम का लालच दे रहा है। दूसरी तरफ़ कांग्रेस का कहना है कि आप और बीजेपी अपने पार्षदों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है। सभी पार्टियां अपने पार्षदों के ईमानदार होने का दावा कर मामले का खुलासा करने की बात कर रही हैं।

 

 

पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रहे केजरीवाल के एजेंट : बीजेपी 

इस विषय पर बीजेपी (BJP)का दावा है कि आम आदमी पार्टी और उसके एजेंट पार्षदों को अपने पक्ष में करने की साजिश रच रहे हैं। बीजेपी (BJP) पार्षदों को क्षेत्रीय फंड और अतिरिक्त फंड देने का लालच दिया जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा,

“चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पैसे लेकर टिकट बांट रहे थे। अब उनके एजेंट बीजेपी पार्षदों को खरीदने की फिराक में हैं। उसके पास इसके सबूत हैं और वह सारे सबूत जांच के लिए एसीबी को सौंपने की तैयारी कर रहा है।” देर शाम बीजेपी पार्षद ने एसीबी से शिकायत भी की। पूनावाला ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई। आप प्रमुख केजरीवाल कागज पर दावा कर रहे थे कि एमसीडी में उनकी सरकार बनेगी और बीजेपी को सिर्फ 30 सीटें मिलेंगी। उनके दावों और झूठे वादों को दिल्ली की जनता ने नाकाम कर दिया। केजरीवाल का दिल्ली मॉडल फेल हो चुका है तो अब वह नगरसेवकों को लुभाने का नया मॉडल लेकर आए हैं। उनके एजेंट गली-गली घूमकर पार्षदों की खरीदने में लगे हैं।

 

भारतीए खोखा पार्टी : आप नेता संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने बीजेपी को भारतीय खोखा पार्टी करार देते हुए कहा,

“पिछले चुनाव के मुकाबले 80 सीटें हारने के बावजूद भाजपा ने पार्षदों को धमकाने और खरीदने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन आप के पार्षद पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ केजरीवाल के नेतृत्व के साथ खड़े हैं। मैं पुलिस कमिश्नर से मांग करता हूं कि वह ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें जो पैसे और धमकी के जरिए पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं इसमें चुनाव आयोग भी हस्तक्षेप करे।

 

कांग्रेस ने भी कसा तंज

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा,

“स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने भी भाजपा की तर्ज पर उनके पार्षद खरीदने की नाकाम कोशिश की। प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी सहित मुस्तफाबाद के दो पार्षदों को आम आदमी पार्टी में शामिल करना चाहते थे। क्षेत्र में विकास के नाम पर भ्रमित करके मुस्तफाबाद के पदाधिकारियों को बहकाया गया था जो केजरीवाल की गंदी राजनीति का ताजा उदाहरण है। “