Delhi Crime News : नशे में धूत युवकों ने एसआई का फोड़ा डंडे से सर, पुलिस को अपराधियों की तलाश

राजधानी दिल्ली के रनहौला इलाके में कार निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद शराब के नशे में धुत चार युवकों ने थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी।हमलावरों ने लात घूसों से उपनिरीक्षक के सिर पर डंडे से वार किया। खून से लथपथ उपनिरीक्षक को आनन-फानन में थाने ले जाया गया, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन पुलिस ने उसके बयान पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस फरार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

 

घायल सब इंस्पेक्टर का नाम हैप्पी सिंह

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक घायल सब इंस्पेक्टर की पहचान हैप्पी सिंह के रूप में हुई है। वह बाहरी जिले के रनहौला इलाके में तैनात है। 7 दिसंबर 2022 की रात 11.30 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर के लिए निकला था। उसने अपनी कार थाने से कुछ दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में खड़ी की थी। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार के पीछे एक कार खड़ी है, जिसमें नशे में धुत चार युवक आपस में लड़ रहे हैं।

 

नशे में धूत युवकों ने सब इंस्पेक्टर का डंडे से सर फोड़ा

हैप्पी सिंह ने उन युवकों से गाड़ी हटाने को कहा लेकिन बार-बार कहने के बावजूद युवकों ने अपनी गाड़ी नहीं हटाई और सब इंस्पेक्टर से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए दो युवक कार के पास पहुंचे और उपनिरीक्षक को कार से खींचकर बाहर निकाल लिया और मारपीट करने लगे। हमलावरों ने लाठी-डंडे लाकर उपनिरीक्षक के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। हैप्पी सिंह किसी तरह थाने पहुंचा। खूनखराबा देख पुलिसकर्मी उसे तुरंत राठी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।