दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university) में पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिशन (सीयूईटी) के अंको के आधार पर अंडरग्रैुजएट कोर्सेज (undergraduate courses) में एडमिशन हुए है। 12वी कक्षा के अंको के आधार पर पहले कॉलेज में दाखिले होते थे परंतु इससे निपटने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह कार्य किया जिसके तहत आप एक एग्जाम देकर किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
85-95% अंक प्रात करने पर हो जाता है एडमिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CUET का फायदा भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। डीयू (DU) में पहले जिन कॉलेजों में पहली कटऑफ 98% से ऊपर जाती थी अब वही CUET के आने के बाद कॉलेजों को पहली कटऑफ लिस्ट 85-95% अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का भी दाखिला हो जाता है। इसके साथ-साथ जिन कॉलेजों में केरल बोर्ड के स्टूडेंट्स की भीड़ दिखती थी, अब इस संख्या में गिरावट आई हैं।
स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस में अच्छी परफॉर्मेंस दी : हिंदू कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अंजू श्रीवास्तव
वहीं हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू श्रीवास्तव कहती हैं, सीयूईटी (CUET) में जिन स्टूडेंट्स का स्कोर अच्छा रहा है, उन्हें हिंदू कॉलेज में एडमिशन मिला है। सीयूईटी (CUET) आने से वे स्टूडेंट्स भी हमारे कॉलेज में सीट हासिल कर पाए हैं, जिनके कक्षा 12 में 85% से 90% तक थे, क्योंकि इन्होंने एंट्रेंस में अच्छी परफॉर्मेंस दी। और किसी एक बोर्ड के स्टूडेंट्स से हमारा कोई कोर्स नहीं भरा है, जो कि पहले देखा जाता था।
छात्र है खुश
हिंदू कॉलेज में इकोनॉमिक ऑनर्स में एडमिशन लेने वाले आगरा के विशाल द्वापर कहते हैं,
“सीयूईटी (CUET) से बहुत फायदा हुआ है, एक लेवल पर आकर स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस दिया और सीट हासिल की। मेरे लिए यह इसलिए और भी स्पेशल है क्योंकि मैं साइंस बैकग्राउंड से हूं और इकनॉमिक्स ऑनर्स में एडमिशन लिया, जिसकी कटऑफ डीयू में 99% रहती थी। मगर मुझे 12वीं में 95.2% के बावजूद एंट्रेंस स्कोर पर सीट मिली है।”