Delhi News: कभी नारियल के पेड़ से गिरे हो या छत से गिरकर टूटी हो रीढ़ की हड्डी, अब डाटा होगा तैयार और मिलेगा सही इलाज

अक्सर कई लोग अपनी रीढ़ की हड्डी तुड़वा बैठते है। जिसमें कई बार लोग छत से गिर जाते है, कभी नारियल के पेड़ से या कभी ऐसा एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमे वह अपनी रीढ़ की हड्डी खो बैठते हैं, परंतु अब आपके लिए एक खुशखबरी है। देश में रीढ़ की हड्डी टूटने पर उपचार के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं होगी। स्पाइनल कॉर्ड सोसाइटी ऐसे मामलों का डाटा तैयार कर रही है। जिसमे चोट की सही वजह के हिसाब से सटीक इलाज करना संभव होगा। अगर किसी की कैंसर से गाड़ी टूटती है तो अलग इलाज और छत से गिरने से होती है उसका अलग इलाज। स्पाइनल कॉर्ड सोसाइटी और इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के 22वें अंतर्राष्ट्रीय स्पाइन और स्पाइनल इंजरी कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों के बीच इस विषय पर बातचीत हुई है। इन सोसाइटी ने अपनी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी है और इस रिपोर्ट में कहा गया है, “यदि देशभर में रीढ़ की हड्डी टूटने के सही आंकड़े मिलते हैं, तो उसके आधार पर इलाज की विधि, प्राथमिक उपचार व बचाव की रणनीति बनाई जा सकेगी।” वही आपको बता दे कि देश में अभी स्पाइनल कॉर्ड को लेकर कोई नीति नहीं है।

 

देश में सबसे ज्यादा रीढ़ की हड्डी ऊंचाई से गिरने से टूटती है

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सम्मेलन में आए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के डॉ. संजय वधवा ने कहा,

“देश में सबसे ज्यादा रीढ़ की हड्डी ऊंचाई से गिरने से टूटती है। देखा गया है कि दक्षिण भारत में नारियल के पेड़ से और उत्तर भारत में छत से गिरने के मामले ज्यादा आते हैं, लेकिन इसके बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं है। यदि लोगों को पता होगा तो काफी मामले गंभीर होने से बच जाएंगे। इससे लोगों की जान भी बचेगी, साथ ही समस्याएं भी कम होंगी।”

 

हर साल 25 हजार मामले आते है रीढ़ की हड्डी के

वहीं स्पाइनल कॉर्ड सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस छाबड़ा ने कहा,

“देशभर में ऐसे मामलों का केवल अनुमान ही लगाया जाता है। यदि दुर्घटना के समय स्पाइन कोड सेल को बचा लिया जाए तो मरीज जल्दी रिकवर कर सकता है, लेकिन देखा गया है कि लोग जानकारी के अभाव में सेल को डेड कर देते हैं, जो समस्या को बढ़ा देता है। विदेशों में इसे लेकर नीति है, यही कारण है कि वहां ऐसे मामलों में तुरंत उपचार मिल जाता है। एक अनुमान है कि हर साल 25 हजार मामले आते हैं, जबकि यह आंकड़ा काफी बड़ा हो सकता है।”