दिल्ली के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार एक नई योजना ला रही है। जिसके तहत सरकार मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन तक के स्ट्रेच को जाम मुक्त और यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन नए अंडरपास का निर्माण करेगी।
यह अंडरपास 59.50 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे। अभी कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन अंडरपास का शिलान्यास किया था।इन अंडरपास का शिलान्यास करते वक्त मनीष सिसोदिया ने कहा था कि एक साल के अंदर तीनों अंडरपास बननेे के बाद रोजाना आउटर रिंग रोड व शालीमार बाग के बीच आवाजाही करने वाले हजारों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा।
बता दें कि अंडरपास बनने के बाद से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आसपास यातायात सुगम हो जाएगा। इस अंडरपास के बनने के बाद से प्रतिवर्ष 1.35 लाख किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा। इसके साथ ही सालाना 58,000 लीटर ईंधन की भी बचत होगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पहला अंडरपास हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-तीन पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग पैदल यात्री व हल्के वाहन बादली की ओर जाने के लिए कर सकेंगे। यह 50 मीटर लंबा होगा। वहीं दूसरा अंडरपास 9.6 मीटर चौड़ा व 6 मीटर ऊंचा होगा। जिसका उपयोग बादली/आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहन शालीमार बाग की ओर जाने के लिए कर सकेंगे।
फिलहाल बादली या आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मुकरबा चौक पर जाकर लूप का उपयोग करके शालीमार बाग की तरफ वापस आना पड़ता है, लेकिन अंडरपास बनने के बाद वाहनों को लगभग 1.5 किमी कम दूरी तय करना पड़ेगी, जिससे उनका समय और ईंधन दोनों बचेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां बनने वाले तीसरे अंडरपास का उपयोग भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड रोड के माध्यम से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से निकलने वाले वाहनों को आजादपुर की तरफ जाने के लिए उपयोगी होगा इससे मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा। जानकारी के लिए बता दे कि यहां मौजूदा सड़क के सुदृढ़ीकरण, पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ को बेहतर बनाने के साथ सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
विशेषताएं और फायदे
पहले अंडरपास से आउटर रिंग रोड के ट्रैफिक को प्रभावित किए बिना हैदरपुर से बादली की ओर जा सकेंगे वाहन चालक
दूसरे अंडरपास से आउटर रिंग रोड से शालीमार बाग जाने वाले वाहनों को लूप का इस्तेमाल नहीं करना होगा, जिससे 1.5 किमी की दूरी घटेगी
तीसरे अंडरपास से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा, इसके साथ ही मुकरबा चौक का ट्रैफिक भी कम होगा। इससे लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।