इस बार दिल्ली की रामलीला में देखने को मिलेगा कुछ नया,यहां जाने क्या होगा ख़ास

देश में दीवाली का त्यौहार मनाने से पहले दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है। जिसके लिए देश के अलग-अलग हिस्से में तैयारी होनी शुरू हो गई है।दशहरा से पहले देश में रामलीला का भी आयोजन हो रहा है।

इस बार दिल्ली की रामलीलाओं में दर्शकों को कुछ ना कुछ अजब-गजब और नया देखने को मिलेगा। इसी के चलते इस बार दर्शकों को पीतमपुरा पीयू ब्लॉक में होने वाली रामलीला में 9 फुट के हनुमान जी और 11 फुट की ताड़का दिखाई देगी।आयोजकों ने इस रामलीला के लिए खास कॉस्टयूम तैयार कराई है।

जिससे हनुमान जी का रोल करने वाले इस स्पेशल ड्रेस को पहनकर 9 फुट के हो जाएंगे।रामलीला के मंत्री हरीश शर्मा ने बताया कि हनुमान जी के पास अनंत शक्तियां हैं। इसी बात को दिखाते हुए हम उन्हें सुपरमैन की तरह सुपर हनुमान के रूप में दिखाएंगे। बता दें कि हनुमान जी के लिए यह स्पेशल कॉस्टयूम भिवानी से तैयार कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यहां दो तरह के हनुमान जी बनाए जाएंगे। जब लड़ाई का दृश्य होगा,तब नौ फुट के हनुमान जी स्टेज पर आएंगे और सामान्य रोल में सामान्य हनुमान जी स्टेज पर आएंगे। इसी तरह से इस बार रामलीला के लिए सात ताड़का बनाई गई हैं। इसमें सबसे लंबी ताड़का 11 फुट की होगी। यह भी सजीव होगी। इसके लिए भी अलग से कॉस्टयूम तैयार कराया गया है।

ठीक इसी तरह शालीमार बाग में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले शिव शंकर नागर के लिए भी उड़ीसा से स्पेशल लाइट वाली ड्रेस तैयार कराई गई है। नागर रामलीला में महामंत्री भी हैं। दिल्ली की यह अकेली लीला है।

जिसमें रावण का किरदार निभाने वाला करेक्टर इस तरह से लाइट वाली ड्रेस पहनते हैं और सिर पर दशसिरा यानी दश सिर वाला मुकुट पहनते हैं। इस मुकुट का वजन 13 किलो होगा। और तलवार का वजन साढ़े चार किलो का होगा।

ऐसे मे जो लोग समय की कमी के कारण से रामलीला नहीं देख पाते हैं, उनके लिए द सक्षम फाउंडेशन महज तीन घंटे में तालकटोरा स्टेडियम में पूरी रामायण का मंचन कर रहा है।जो 2 से 4 अक्टूबर तक सुबह 2.30 बजे, शाम 5.30 बजे और रात 9.30 बजे तक होगी।

बता दें कि रामलीला का मंचन यहां द इंडियन रिवाइवल ग्रुप के कलाकार करेंगे। संस्था के प्रधान उंतक गोयल ने बताया की वह महज तीन घंटे में नृत्य, संगीत व उत्कृष्ट अभिनय के जरिए रामायण को लोगों के मन मस्तिष्क में उतारने की कोशिश करेंगे।