Delhi Metro News: रविवार को सुबह 4 बजे से दौड़ेगी मेट्रो और 3 बजे से चलेगी बसें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्य दिनों में मेट्रो की टाइमिंग सुबह 5.30 बजे से है। यह इस समय से दौड़ने लगती है और यह प्रक्रिया रात 11.30 बजे तक जारी रहता है, परंतु 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव (MCD Election) के चलते मेट्रो को टाइमिंग बदल दी गई है। 4 दिसंबर 2022 रविवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो संचालित हो जाएगी। रविवार को वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक होनी है, लेकिन पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए तैनात सरकारी कर्मचारियों को सुबह 4 बजे ही घरों से निकलकर अपने-अपने ड्यूटी वाली जगहों तक पहुंचना होगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रविवार यानी की वोट डालने वाले दिन सभी लाइनों की मेट्रो सेवा को सुबह 4 बजे से चलाने का ही निर्णय लिया है। वही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने भी सुबह 3 बजे से बसों को चलाने का फैसला किया है। रविवार को 35 रूट पर जल्दी बस चलाई जाएगी।

 

रविवार को सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया, “4 दिसंबर 2022 रविवार को एयरपोर्ट लाइन समेत सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के सुबह 4 बजे मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। 4 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 30-30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन उसके बाद ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी जाएगी और फिर दिनभर सभी लाइनों पर सामान्य दिनों के अनुसार मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी। इस संबंध में सभी स्टेशन मैनेजरों और सीआईएसएफ (CISF) समेत अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।”

 

4 दिसंबर को होगा मतदान

गैरतलब है कि सारी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वार्डों के परिसीमन और एकीकरण करने के बाद 250 वार्ड्स हो गए है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस बार एमसीडी (MCD) के 250 वॉर्डों पर तीन प्रमुख पार्टियों के 750 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं। इन मुख्य तीन पार्टी, भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सारी पार्टियों को मिलाकर 750 उम्मीदवार हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।