Delhi MCD Election: दिल्ली के सभी स्कूलों में आज छुट्टी, 5 दिसंबर को चलेगी ऑनलाइन कक्षाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए 3 दिसंबर 2022 शनिवार को दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर में यह इन्फॉर्मेशन दी गई है कि 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है, “शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि तीन दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 की मतदान तैयारियों के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है।”

 

दिसंबर महीने के दूसरे शनिवार को होगी छुट्टी की भरपाई

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इस छुट्टी की भरपाई महीने के दूसरे शनिवार यानी की 10 दिसंबर 2022 को क्लासेस लगेगी। सर्कुलर के मुताबिक, स्कूलों के प्रमुखों को छात्रों, स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों के बीच इस बारे में जानकारी फैलाने का भी निर्देश दिए गए है। जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव 4 दिसंबर 2022 को होने हैं, जबकि मतों की मतगणना 7 दिसंबर 2022 को होगी।

 

आनलाइन संचालित होगी कक्षाएं

समाचार एजेंसी आइएएनएस (IANS) के अनुसार, एमसीडी (MCD) के अंदर आने वाले स्कूल चुनाव के अगले दिन यानी 5 दिसंबर 2022 को बंद रहेंगे, क्योंकि 90 फीसदी शिक्षकों को चुनाव में ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा, जबकि बाकी शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेंगे। एमसीडी के शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि चुनाव में लंबे घंटे तक ड्यूटी के लिए चुनाव के अगले दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार दिसंबर 2022 को होने वाले नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार को बंद हो गए है। दिल्ली में 250 वार्डो का एकीकरण किया गया है।