Delhi MCD Election: राजधानी दिल्ली के आज से लगी शराब को बिक्री पर पाबंद, जाने कब तक रहेगा “ड्राई दे”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे एमसीडी इलेक्शन सर पर है आज यानी कि 2 दिसम्बर 2022 से आचंर संहिता लागू हो जायेगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने हाल ही में छठ पूजा के समय दिल्ली में ड्राई डे (Dry day) घोषित किया था। जिसके बाद अब एक बार फिर राजधानी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस बार ड्राई डे 2 दिसंबर 2022 से लगातार 4 दिसंबर 2022 तक रहेगा और फिर 7 दिसंबर 2022 तक यह ड्राई डे जारी रहेगा। परंतु इस बार दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election) चलने के कारण शराब की बिक्री और पर पाबंदी रहेगी और 8 दिसंबर 2022 को चुनाव के परिणाम आयेंगे। ‘ड्राई दे’ यानी की ‘शुष्क दिवस’ दिवस इन दिनों में दारू पर प्रतिबंध लगा देंगे।

 

दिल्ली आयुक्त अधिकारी कृष्ण मोहन ने जारी की थी अधिसूचना

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली आयुक्त (आबकारी) के अधिकारी कृष्ण मोहन उप्पु ने 30 नवंबर 2022 बुधवार को एक सूचना जारी करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि दो दिसंबर से चार दिसंबर 2022 शुक्रवार और उसके बाद सात दिसंबर को ‘शुष्क दिवस’ यानी ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत दो दिसंबर यानी आज शाम साढ़े पांच बजे से हो जायेगी।

 

4 दिसंबर को होगा मतदान

गैरतलब है कि सारी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वार्डों के परिसीमन और एकीकरण करने के बाद 250 वार्ड्स हो गए है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस बार एमसीडी (MCD) के 250 वॉर्डों पर तीन प्रमुख पार्टियों के 750 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं। इन मुख्य तीन पार्टी, भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सारी पार्टियों को मिलाकर 750 उम्मीदवार हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।