Delhi MCD Election: AAP के रोड़ शो के दौरान चोरी हुए 20 नेताओं के मोबाइल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD) होने ने बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता लगातार चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। वहीं 30 दिसंबर 2022 बुधवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कई इलाकों में अपना रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान करीबन 20 नेताओं के मोबाइल चोरी हो गए है। इस मामले पर पुलिस ने प्राथमिकी रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली हैं।

 

दिल्ली के मलका गंज इलाके में हुई चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 दिसंबर 2022 बुधवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कई इलाकों में अपना रोड शो कर रहे थे और यह चोरी की घटना उस समय घटी जब मलका गंज इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के कई विधायक और नेता मौजूद थें। आम आदमी पार्टी (AAP) की इसी रैली के दौरान चोरों ने कुछ नेताओं के मोबाइल चोरी कर लिए। उत्तरी जिला के डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कल्शी ने बताया कि सीएम केजरीवाल की रैली में कई विधायकों और पार्षदों के मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थीं। मामले में विधायक अखिलेश त्रिपाठी, AAP नेता गुड्डी देवी और विधायक सोमनाथ भारती के सचिव ने थाने में केस दर्ज कराया था।

 

4 दिसंबर को होगा मतदान

गैरतलब है कि सारी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वार्डों के परिसीमन और एकीकरण करने के बाद 250 वार्ड्स हो गए है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस बार एमसीडी (MCD) के 250 वॉर्डों पर तीन प्रमुख पार्टियों के 750 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं। इन मुख्य तीन पार्टी, भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सारी पार्टियों को मिलाकर 750 उम्मीदवार हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।