एमसीडी चुनावों का शंखनाद बजा हुआ है। सारी पार्टी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वार्डों के परिसीमन को एक करने के बाद 250 वार्ड्स हो गए है। सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस बार एमसीडी (MCD) के 250 वॉर्डों पर तीन प्रमुख पार्टियों के 750 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं। इन मुख्य तीन पार्टी, भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सारी पार्टियों को मिलाकर 750 उम्मीदवार हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
दिल्ली के 8 वार्डों पर रहेगी नज़र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के चुनावी रण में आठ वार्डो के अंदर रोचक मुकाबले होने के आसार हैं। एक वार्डों के 16 पूर्व निगम पार्षद एक-दूसरे के सामने छाती चौड़ी करके खड़े हुए है। वहीं सबसे ज्यादा मजेदार बात तो यह है। इनमें से कई पूर्व निगम पार्षद तो ऐसे है जो दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) से कुछ समय पहले तक एक ही दल में थे, परंतु यह पूर्व निगम पार्षद अब अपनी ही पार्टियों से बगावत करके निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे है।
वार्डों से उम्मीदवारों के नाम
आठ वार्डो में वार्ड नंबर-8 मुकुंदपुर वार्ड से बीजेपी (BJP) के गुलाब सिंह राठौर व आम आदमी पार्टी (AAP) के अजय शर्मा, वार्ड नंबर-33 रानीखेड़ा से AAP की मनीषा कराला व कांग्रेस की निर्मला वत्स, वार्ड नंबर-47 निहाल विहार में बीजेपी की शिवांगी और कांग्रेस के मनदीप सिंह, वार्ड नंबर- 61 कोहाट इंक्लेव में बीजेपी (BJP) के अजय और आम आदमी पार्टी (AAP) केएन राजा, वार्ड नंबर-73 सिविल लाइन से बीजेपी (BJP) के अवतार सिंह व आप के विकास टांक, वार्ड नंबर-126 ईसापुर से बीजेपी (BJP) की सुमन डागर व निर्दलीय मीना कुमारी, वार्ड नंबर-127 से आम आदमी पार्टी (AAP) के राजबीर डबास व निर्दलीय अंतिम गहलोत और वार्ड नंबर-174 श्रीनिवासपुरी में बीजेपी (BJP) के राजपाल सिंह व आप की इंदु मैदान में उतरे हुए है।