दिल्ली मेट्रो की सर्विस बेहद बेहतरीन मानी जाती है। दिल्ली में लोग ट्रैवल करने के लिए सबसे आसान और सुगम सुविधा दिल्ली मेट्रो को ही मानते है। दिल्ली मेट्रो सेवा का लाभ रोजाना दिल्ली-एनसीआर के हजारों लोग उठाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है।वहीं दिल्ली मेट्रो में फ्री वाईफाई सेवा भी मौजूद है, परंतु दिल्ली मेट्रो में फ्री वाईफाई की सेवा बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। फ्री वाईफाई सेवा की सुविधा ट्रायल की शुरुआती दौर पर येलो (Yellow) और ब्लू (Blue) लाइन पर इसकी शुरुआत की गई थी। दिल्ली मेट्रो ने इसे चरणों में सभी लाइनों पर लागू करने की योजना तैयार की थी ताकि यात्रियों को सफर में बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी मिल सके।
यात्रियों को सफ़र करने में हो रही है परेशानी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया करने में नाकाम रहने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कंपनियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए थे। सेवा ना मिल पाने के कारण मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को कनेक्टिविटी की बहुत प्रोब्लम हो रही है और यह समस्या तब ज्यादा बड़ी हो जाती है, जब यात्रियों के नेटवर्क में प्रॉबलम आती है, या अंडरग्राउंड से मेट्रो के गुजरने पर इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते जिससे बहुत सारी समस्या सामने खड़ी हो रही है।
ब्लू और येलो लाइन पर है फ्री वाई फाई सेवा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार दिल्ली मेट्रो में सफर में अपने यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में यह कार्य किया गया था। इस पहल के तहत एयरपोर्ट लाइन (Airport Line) पर ट्रायल के तौर पर 2020 में सुविधा शुरू की गई थी, परंतु कोरोना महामारी में इसे आगे स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद में ब्लू (Blue) और येलो (Yellow) लाइन के यात्रियों को भी सफर के दौरान इस फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई थी।