राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मेट्रो की ब्लू लाइन में कुछ खराबी के चलते सेवाओं में देरी देखी गई। द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा- वैशाली बीच जाने वालीं मेट्रो सेवाओं में DMRC ने देरी की बात कही है। हालांकि कुछ देर बाद सेवाएं पहले की तरह सामान्य हो गई हैं। मेट्रो में देरी होने का कारण अभी बताया नहीं गया है। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 29 नवंबर 2022 मगंलवार को ट्वीट करते हुए लोगों को जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “ब्लू लाइन अपडेट द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा।”
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
एक अजय ठाकुर नाम के ट्वीटर यूजर लिखते है, “यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा पहले भी कई बार #BlueLineMetro पर हो चुका है, लोगों को अपनी कमियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है। क्योंकि इस मेट्रो का इस्तेमाल आनंदविहार से पेसेंजर ट्रेन लाने के लिए किया जाता है, इस वजह से यात्री की छूट जाती है ट्रेन।”, तो वहीं एक अन्य यूजर्स स्वप्नेश पराशर लिखते है, “मुझे लगता है कि ब्लू लाइन के अच्छे से काम करने पर पोस्ट करना @OfficialDMRC के लिए आसान हो जाएगा। मेट्रो में बहुत भीड़ है, मेट्रो स्टेशन पर लोगों को धक्का-मुक्की और गिरते हुए देखा है या तो यात्रियों की संख्या सीमित करें या कम से कम पीक आवर्स में ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाएं।”
यूजर्स ने बनाया मज़ाक
संध्या पांडे नाम की ट्वीटर यूजर्स लिखती है, “कुछ भी नया नहीं है डीएमआरसी पोस्ट देने से अच्छा है कि आप लोग उस पर काम करें। या तो हर स्टेशन पर घोषणा कर दो मेट्रो मत लो क्योंकि हम सेवाएं देने में असमर्थ हैं कोई भी अपना पैसा बर्बाद करने नहीं आएगा।”, तो दूसरे अन्य यूजर्स मज़ाक उड़ाते हुए लिखते है, “शुकर है बता दिया सुबह 8 बजे का अपडेट अब आया है।”