Delhi Pollution News: दिल्ली में AQI गया 400 के पार, स्मॉग के खतरे का भी अलर्ट हुआ जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो गई है। सुबह और शाम ठंड होने लगी है और लगातार तापमान में कमी देखी जा रही है। इसी के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ने से ही प्रदूषण का खतरा बन गया है। ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और कमी दर्ज की जायेगी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नए आंकड़े के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली में आने वाले दिनों में स्मॉग भी आ जायेगा जिससे और प्रदूषण बढ़ेगा और दिल्ली में सुबह को धुंध भी देखने को मिल रही है। हवा की रफ्तार धीमी है। दिल्ली में प्रदूषण के साथ साथ स्मॉग का खतरा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग की में तो बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा। दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

 

इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)

आनंद विहार 414

अलीपुर 400

अशोक विहार 397

बवाना 405

IGI एयरपोर्ट 350

द्वारका सेक्टर 8 399

आईटीओ 346

नजफगढ़ 314

ओखला फेज-2 363

सोनिया विहार 395

आया नगर 312

वजीरपुर 410

 

सरकार द्वारा उठाए गए कदम विफल साबित हुए

गौरतलब है कि वर्तमान की प्रदूषण स्थिति की हालत को देखते हुए ग्रेप (GRAP) का पहला और दूसरा चरण लागू रहेगा। इसके अंतर्गत खासतौर पर सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग (Vaccum Cleaning) , पानी का सड़को पर छिड़काव, निर्माण-ध्वस्तीकरण स्थलों पर एंटी स्माग गन की तैनाती, धूलरोधी दिशानिर्देशों का पालन, होटल-रेस्तरां में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल जैसे तमाम बड़े और सहज उपाय शामिल हैं।