अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तलाश कब से पुलिस कर रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के कई पैत्रे आजमाए गए कभी इनाम निकाला गया तो कभी हाथ लगते लगते ही चूक गए लेकिन अब सिर्फ एक दाऊद इब्राहिम नहीं है। हमारा मतलब है दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा लेकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कई गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम जैसे पैदा हो रहे है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लोरिस बिश्नोई से पूछताछ करने के बाद इस बात की जानकारी दे है और खुलासा करा है की उतर भारत के गैंगस्टर को दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा मिलती है। उत्तर भारत के गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम जैसी चाले चलकर अपराध करते है।
विदेशों में बैठकर करते है अपराध
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित होकर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी सरजमीं से अपहरण, फिरौती, हत्या के अपने ऑपरेशन चलाते हैं।
वरिष्ठ जांच अधिकारी ने किया खुलासा
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी कुछ भी ठोस नहीं बताया जा सकता है। पूछताछ से पता चलता है कि बिश्नोई और गिरोह के कई अन्य नेता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से प्रेरणा लेते हैं। अधिकारी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा लेकर गैंगस्टर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से अपना कारोबार चलाते हैं। मंगलवार को एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में 13 से अधिक स्थानों की तलाशी ली।
ये जिले है छापेमारी में शामिल
जिन जिलों में छापे मारे गए उनमें पंजाब के फाजिल्का, तरनतारन, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, हरियाणा का यमुनानगर जिला, राजस्थान का सीकर जिला, दिल्ली और एनसीआर का बाहरी उत्तरी जिला ये सारे छापेमारी में शामिल है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों और तस्करों के बीच उभरती सांठगांठ को खत्म करने और तोड़ने के लिए छापेमारी की गई। अब देखना ये होगा की ये छापेमारी कितना कारगर साबित होगा।