दिल्ली के सबसे नंबर 1 हॉस्पिटल एम्स का सर्वर लगातार 6 दिनों से डाउन चल रहा है। लेकिन अब हैकर्स ने इस सर्वर को सही करने के लिए फिरौती मांगी है। ये फिरौती कोई पैसे की रकम नहीं है बल्कि हैकर्स ने 200 करोड़ क्रिप्टो करेंसी की मांग की है। हैकर्स में फिरौती की मांग मेल द्वारा की है अगर 200 करोड़ क्रिप्टो करेंसी नही दी तो सर्वर ठीक नही करेगे और सर्वर डाउन ही रहेगा।
हैकर्स ने मांगी 200 करोड़ क्रिप्टो करेंसी
हैकर्स ने एम्स को मेल कर के डाउन सर्वर को सही करने के 200 करोड़ क्रिप्टो करेंसी की मांग की है। इस फिरौती के बाद पुलिस तहकीकात कर रही है और हैकर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर हैकर्स के कॉलर तक पहुंचने की तफ्तीश कर रही है। यहां तक की हैकर्स का आईपी एड्रेस निकालने की भी पूरी कोशिश कर रही है।
बड़े लोगो का निजी डाटा है चोरी
सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों का लेखा जोखा एक बार फिर से ऑनलाइन से कागज पर आ गया है। लोग बेहद ही परेशान है और एक चिंता ये भी है की एम्स में कई बड़े मंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, आईएएस जैसे तमाम बड़े लोगो का इलाज हुआ है। और एम्स के 4 करोड़ से ज्यादा चोरी हुए डाटा में इन दिग्गजों की भी लिस्ट शामिल है। प्रशासन हैकर्स को धर दबोचने की कोशिश में लगी है वही इसे अंतराष्ट्रीय आतंकवादी हरकत भी समझा जा रहा है।
क्रिप्टी करेंसी की मांग क्यों?
दिल्ली के एम्स, का सर्वर अभी भी ठप पड़ा है जिससे ई-हॉस्पिटल सर्वर डाउन है और इसके कारण ओपीडी सहित कई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। दरअसल, साइबर हमले के बाद इसे हैक करने वालों ने 200 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी की मांग की है। बीते कुछ दिनों से लगातार कई खबरें सुर्खियों में रही है कि क्रिप्टोकरेंसी के नेटवर्क को भी हैक कर करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। अब सवाल उठता है कि आखिर हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी की मांग क्यों की?