राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए दिन कोई न कोई नहीं खबर आती है। जिसमें चाहे वो हत्या की खबर हो चाहे लूटपाट की चाहे चोरी की। दिल्ली में बसे छतरपुर में एक कार्यक्रम हुआ था जिसके दौरान मंच पर एक महिला ने व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी। यह वारदात हिंदू एकता मंच की बेटी बचाओ महापंचायत के दौरान घटित हुई। जानकारी के मुताबिक मंच पर महिला अपनी बात रख रही थी और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
महिला को बोलने से रोके जाने पर महिला ने चप्पलों से पिटा
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ फरार हो गई थी और बाद में दोनों ने शादी भी कर ली थी। यही बात महिला लोगों को मंच पर बता रही थी, परंतु आज आदमी उससे माइक छिनने लगा और बोलने नहीं द्वारा था। इसी दौरान महिला गुस्से में आ गई और उसने चप्पल निकालकर समधी को मारना शुरू कर दिया। इस बेटी बचाओ महापंचायत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आकर महिला को रोकना शुरू किया।
बच्चों की शादी से दिक्कत है महिला को : पिटने वाला शख्स
चप्पल से पीटने वाले व्यक्ति की पहचान सत्य प्रकाश के नाम से की गई है। सत्य प्रकाश ने बताया, “उनके बेटे और इस महिला की बेटी ने आर्य समाज में शादी की है। उन्होंने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कोर्ट में भी अप्लाई किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन महिला ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया है। महिला को लगता है कि उसकी बेटी की जबरदस्ती शादी कराई गई है।”
श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने के लिए की गई थी महापंचायत
जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में ही एक सनसनीखेज मर्डर हुआ था। जहां आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा और 16 दिन तक जंगल में फेंकता रहा। यह बेटी बचाओ महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी।