Delhi News: यात्रियों का बचेगा समय, दिल्ली-एनसीआर में तेज गति से दौड़ेगी एमईएमयू

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर से आसपास के शहरों में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब यात्रियों के सफर का समय बचने वाला है यानी की अब ट्रेन की रफ्तार बढ़ने वाली है। मिशन रफ्तार के तहत अब पटरियों पर एमईएमयू ट्रेन उतारने की तैयारी चल रही है जिससे ट्रेन की स्पीड में बढ़ोतरी मिलेगी जिससे यात्रियों की यात्रा जल्दी और आरामदायक होने वाली है।

 

रेलखंड की क्षमता 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई

उत्तर रेलवे के अलग-अलग रेलखंड की गति क्षमता को मिशन रफ्तार के तहत बढ़ाने का काम चल रहा है। दिल्ली-पलवल, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-गाजियाबाद सहित कई रेलखंड की क्षमता 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक कर दी गई है। रफ्तार तेज होगी और यात्रियों की समयसीमा में भी इजाफा होगा इसके लिया 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थ्री फेज मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेनों को चलाने की तैयारी है।

 

एमईएमयू ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा लाभ लंबी दूरी तय करने वाले दैनिक यात्रियों को मिलेगा।

मंगलवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त इस नई टेक्नोलॉजी वाली एमईएमयू ट्रेन का निरीक्षण करेंगे। साथ ही इसे अधिकतम 122 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाकर हजरत निजामुद्दीन से पलवल रेलखंड पर परीक्षण किया जाएगा। इसी के साथ कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है। अब तेज गति से एमईएमयू ट्रेनें चलाने की तैयारी है। एमईएमयू ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा लाभ लंबी दूरी तय करने वाले दैनिक यात्रियों को मिलेगा। पहले एमईएमयू ट्रेन औसतन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, लेकिन आने वाले समय में अधिकतम रूट पर एमईएमयू 110 किलोमीटर तक गति से दौड़ने लगेंगी।

 

सुविधाओ से है लेस

लोकल ट्रेनों में सुविधाओं के नाम पर कमी होती है और प्रयाप्त संख्या में शौचालय नहीं होते। इस समस्या को दूर करने के लिए नई ट्रेन के प्रत्येक कोच में दो जैविक शौचालय की सुविधा दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक फोम वाली सीट, स्टील फ्लोरिंग, आरामदायक हैंडल, हाई स्पीड पंखे, स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं।